scorecardresearch
 

'मार-मारकर मोर बना दूंगी...', बिग बॉस में भिड़ीं हसीनाएं, खाने को लेकर कैट फाइट, खूब रोईं सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस के घर का माहौल काफी बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट्स की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलने लगी है. हर दिन कंटेस्टेंट्स का नया रूप देखने को मिल रहा है. खाना और राशन बिग बॉस में बड़ा मुद्दा बना हुआ है. अर्चना और सौंदर्या भी लड़ाई में हद पार करती दिखीं.

Advertisement
X
सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम
सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम

Bigg Boss 16 का घर 2 ग्रुप्स में बंटता हुआ नजर आ रहा है. टीवी स्टार्स एक ग्रुप का हिस्सा हैं, जबकि नॉन टीवी सेलेब्स का अपना अलग ग्रुप बन रहा है. शो में दूसरे हफ्ते में ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. कंटेस्टेंट्स के बीच राशन और खाने को लेकर खूब लड़ाइयां हो रही हैं. 

Advertisement

सौंदर्या-अर्चना में हुई कैटफाइट

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम की सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता संग जबरदस्त लड़ाई होती दिखी. दरअसल, सौंदर्या डाइनिंग एरिया में शालीन संग बैठकर डिनर कर रही थीं. अर्चना भी वहां अपना खाना खा रही थीं. तभी शालीन सौंदर्या से बात करते हुए कहते हैं कि उन्होंने अर्चना को नहीं मारा था. शालीन की बात सुनकर अर्चना भी जवाब देती हैं कि आगे से हिम्मत भी मत करना. तभी सौंदर्या बीच में आकर अर्चना पर गुस्सा करने लगती हैं. ऐसे में अर्चना भी सौंदर्या को मुंहतोड़ जवाब देती हैं और फिर देखते ही देखते दोनों एक्ट्रेसेस के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. 

सौंदर्या अर्चना की क्लास पर कमेंट करती हैं, जो अर्चना को बिल्कुल पसंद नहीं आता. अर्चना गुस्से में सौंदर्या से कहती हैं कि वो उन्हें मार-मारकर मोर बना देंगी. अर्चना बार-बार ये लाइन रिपीट करती हैं. लड़ाई के बाद सौंदर्या बेडरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती हैं और कहती हैं कि वो एक डिग्नीफाइड फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो इस तरह का गंदा बिहेवियर बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. 

Advertisement

खाने को लेकर हुई लड़ाई

इसके बाद अगले दिन टीना दत्ता और सौंदर्या किचन में खाना बना रही होती हैं, तभी अर्चना किचन में जाकर कहती हैं कि उन्हें चाय बनानी है. लेकिन टीना और सौंदर्या कहती हैं वो खाना बनी रही हैं, इसलिए दूसरा कोई काम नहीं होगा. इस बात पर अर्चना की टीना और सौंदर्या से फिर से लड़ाई हो जाती है. टीना और सौंदर्या गुस्से में किचन छोड़कर चली जाती हैं और कहती हैं जब तक अर्चना किचन में रहेंगी वो खाना नहीं बनाएंगी. 

दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस के घर का माहौल काफी बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट्स की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलने लगी है. हर दिन कंटेस्टेंट्स का नया रूप देखने को मिल रहा है. खाना और राशन बिग बॉस में बड़ा मुद्दा बना हुआ है. ज्यादातर लड़ाइयां खाने और राशन को लेकर ही देखने को मिल रही हैं. 

कंटेस्टेंट्स लड़ाई में अपनी हदें पार कर रहे हैं. सब एक दूसरे की क्लास, स्टैंडर्ड, बैकग्राउंड पर निशाना साध रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की इन हरकतों से बिग बॉस भी काफी नाराज दिखे. बिग बॉस ने घर के कैप्टन गौतम को कंफेशन रूम में बुलाकर कहा कि उनके घर में कोई जाति, धर्म को लेकर भेदभाव नहीं करेगा. यहां सब एक समान हैं. अब बिग बॉस की हिदायत का कंटेस्टेंट्स पर कितना असर होता है, ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement