
Bigg Boss 16 Finale Updates: बिग बॉस 16 को अपना विजेता मिल गया. रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया. एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया. सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी. इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये मिले. इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के रूप में मिली.
यहां से पढ़ें बिग बॉस 16 फिनाले की लाइव अपडेट्स:
एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विजेता
रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 के विजेता का खिताब जीता. स्टैन को उनके फैंस ने विजेता बनकर बिग बॉस के इतिहास में उनका नाम जोड़ दिया.
प्रियंका चौधरी हुईं बिग बॉस से बाहर
बिग बॉस के घर से फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी बाहर हुईं. प्रियंका के शो से बाहर होते ही बिग बॉस के घर की 'मंडली' खुशी से झूम उठी थी.
अब्दू रोजिक ने गाया गाना
सिंगर अब्दू रोजिक ने बिग बॉस फिनाले में अपने द स्पेशल गानों को गाया. उन्होंने अपने गानों से भारत, बिग बॉस और भारतीय जनता को शुक्रिया कहा.
एमसी स्टैन ने की गर्लफ्रेंड से बात
कंटेस्टेंट एमसी स्टैन की बात होस्ट सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड से करवाई. गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो स्टैन से गुस्सा हैं, क्योंकि वो प्रियंका चौधरी की तारीफ करते हैं. हालांकि बाद में वो मान गईं.
प्रियंका-अंकित का रोमांस हिट
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने साथ मिलकर कमाल का परफॉरमेंस दिया. यहां दोनों का रोमांस देखने को मिले, जिसे देखकर दर्शक काफी खुश हुए.
Enjoy #PriyAnkit dance performances pic.twitter.com/u4ZuItgwQ7
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 12, 2023
बिग बॉस में पहुंचे करण कुंद्रा
टीवी एक्टर्स करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख अपने नए शो 'तेरे इश्क में घायल' का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां सलमान खान ने तीनों के साथ खूब मस्ती की. करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी ने डांस भी किया. वहीं सलमान खान ने एक्ट्रेस रीम शेख के साथ डांस किया.
Bhediyas ke saath Eisha ne kiya apne presence se Bigg Boss ke stage ko grace. 🐺#BB16 #BiggBoss16 #BB16GrandFinale #BiggBoss16GrandFinale @BeingSalmanKhan #TereIshqMeinGhayal pic.twitter.com/4uwXABGnb7
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
कृष्णा अभिषेक ने मचाया धमाल
बिग बॉस 16 के फिनाले के हीरो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रहे. धरम पाजी बनकर आए कृष्णा अभिषेक ने सभी को जबरदस्त तरीके से एंटेरटेन करते नजर आए. उनके जोक्स और मसखरी को देखकर सलमान खान हंसते-हंसते लोटपोट हुए. कृष्णा ने टीना दत्ता की मम्मी को अपना फेवरेट बताया.
घर से बाहर हुईं अर्चना गौतम
कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का सफर शो में विजेता बनने से पहले ही खत्म हो गया था. अर्चना होस्ट सलमान खान के पास पहुंचकर काफी रोईं. सलमान ने उन्हें जाते-जाते सिल और बट्टा गिफ्ट किया था. सलमान ने कहा कि उनका सफर यहां से आगे बढ़ेगा. सलमान ने अर्चना के लिए तालियां भी बजाईं. इसके अलावा विकास मानकतला ने अर्चना की मिमक्री भी की, जिसे देखकर सभी खूब हंसे.
सनी देओल और अमीषा पटेल की मस्ती
बिग बॉस 16 के फिनाले में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एंट्री ली थी. दोनों अपनी फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे. तारा सिंह और सकीना बन सनी देओल और अमीषा पटेल ने जबरदस्त डांस होस्ट सलमान खान संग किया. इसके अलावा पूर्व कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक छोटे तारा सिंह बनकर मंच पर पहुंचे. उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर फिल्म गदर के डायलॉग भी बोले. सलमान खान और सनी देओल का 'यारा ओ यारा' गाने पर डांस देखने लायक था.
Grand Finale mein Ameesha Patel aur Sunny Deol karenge Salman Khan ke saath stage ko grace. ✨
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm @iamsunnydeol @ameesha_patel pic.twitter.com/op7CyBPhit
Sakina ke liye le aaye hai Abdu ek pyaara se tohfa! 🎁
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm @iamsunnydeol @ameesha_patel #AbduRozik pic.twitter.com/8lrT4ayCK4
नैयों लगदा गाना रिलीज
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का पहला गाना नैयों लगदा को बिग बॉस 16 के फिनाले में लॉन्च किया. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, सलमान के साथ रोमांस करती नजर आईं.
शालीन को मिला नया शो
एकता कपूर ने शालीन भनोट के लिए एक मैसेज भेजा. उन्होंने बताया कि वो कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में आई थीं और तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो अपने नए शो में शालीन को लेंगी. एकता, 'बेकाबू' नाम से एक सीरियल बना रही हैं. इस शो में शालीन भनोट हीरो होंगे. इसके बाद शालीन ने जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दिया.
Who is this dancing with #ShalinBhanot?? 👀#BiggBoss #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/CZOBVI01cm
— 👀 (@daffodil_im) February 11, 2023
घर से बाहर हुए शालीन
बिग बॉस 16 में फिनाले की रेस का हिस्सा बनने के बाद शालीन भनोट बाहर हुए. टॉप 5 घरवालों ने शालीन का नाम ही बिग बॉस को बताया था. शालीन के घर से बाहर होने के बाद बिग बॉस ने प्राइज मनी को बढ़ा दिया था. ये प्राइज 31 लाख रुपये कर दिया गया था.
सलमान ने कंटेस्टेंट्स की खिंचाई
सलमान ने होस्ट के तौर पर एंट्री लेकर घरवालों की खूब खिंचाई की. सलमान ने टॉप 5 फाइनलिस्ट के जमकर मजे लिए. उनकी जर्नी और स्पॉटलाइट मोमेंट्स पर ताने भी कसे. इसके अलावा अर्चना गौतम को उनके क्षेत्र के दर्शन तक कराए. अर्चना का डांस परफॉर्मेंस दिखाया गया, तो वहीं घर में एक दिन के लिए आए उनके भाई गुलशन ने फिर से लोगों को एंटरटेन किया.
सलमान खान ने की बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री
सलमान खान ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में एंट्री ली तो दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था. सलमान ने दर्शकों का धमाकेदार वेलकम किया. उनके साथ मंच पर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट नजर आए. सलमान ने दर्शकों को उनके शो को सपोर्ट करने के लिए थैंक यू भी कहा था.
धरम जी बनकर आए कृष्णा अभिषेक
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुपरस्टार धर्मेन्द्र के रूप में घरवालों का मनोरंजन करने आए. कृष्णा, कंटेस्टेंट्स की टांग खींचने में लगे हुए थे. कृष्णा ने घरवालों के साथ जमकर डांस भी किया.
भारती-कृष्णा ने उतारी टीना-शालीन की नकल
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक बिग बॉस 16 फिनाले के होस्ट थे. दोनों मिलकर कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की. दोनों ने शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते का मजाक बनाया. भारती ने टीना और कृष्णा ने शालीन की नकल उतारी. दोनों की एक्टिंग देख घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे.
गदर 2 के स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल बिग बॉस 16 के मंच पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. दोनों सेलेब्स की बिग बॉस के सेट्स से तस्वीरें वायरल हुई थीं.
बिग बॉस 16 का अंत हो गया है. 19 हफ्तों तक बिग बॉस, शो के होस्ट सलमान खान और इसके कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. अब इस शो को अपना विजेता रैपर एमसी स्टैन के रूप में मिल चुका है.