scorecardresearch
 

कब शुरू होगा बिग बॉस 16, सलमान खान कब शूट करेंगे पहला प्रोमो? जानें पूरी डिटेल्स

रिपोर्ट के मुताब‍िक शो के मेकर्स ने ब‍िग बॉस 16 के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू कर दी है. मेकर्स ने कई सेल‍िब्र‍िटीज को अप्रोज किया है. उम्मीद की जा रही है क‍ि सलमान खान सितंबर के पहले हफ्ते में शो के प्रोमो की शूट‍िंग करेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

ब‍िग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है. सलमान खान के कंट्रोवर्स‍ियल रियलिटी शो ब‍िग बॉस के नए सीजन की शूट‍िंग जल्द ही शुरू होने वाली है. रिपोर्ट्स हैं क‍ि ब‍िग बॉस 16 अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके लिए ब‍िग बॉस के नए घर का कंस्ट्रक्शन कुछ ही दिनों में स्टार्ट कर दिया जाएगा. आइए जानें शो के बाकी डिटेल्स. 

Advertisement

सितंबर में शुरू होगी प्रोमो की शूट‍िंग

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताब‍िक शो के मेकर्स ने ब‍िग बॉस 16 के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू कर दी है. मेकर्स ने कई सेल‍िब्र‍िटीज को अप्रोच किया है. उम्मीद की जा रही है क‍ि सलमान खान सितंबर के पहले हफ्ते में शो के प्रोमो की शूट‍िंग करेंगे. अगर ये रिपोर्ट्स सच हुईं तो ब‍िग बॉस 16 की राह देख रहे फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. 

कनाडा पुलिस अफसरों के बीच Kapil Sharma, यूजर बोले- '...गिरफ्तार करेंगे'

इस साल नहीं आएगा BB OTT 

ब‍िग बॉस 16 के अलावा ब‍िग बॉस ओटीटी को लेकर भी बड़ी खबर आ चुकी है. खबर है क‍ि करण जौहर द्वारा होस्ट ब‍िग बॉस ओटीटी इस साल नहीं आएगा. शो के मेकर्स ने ब‍िग बॉस ओटीटी को अगले साल फरवरी या मार्च में शूट करने का फैसला लिया है. इससे पहले चर्चा थी क‍ि ब‍िग बॉस ओटीटी पर अगस्त में काम शुरू हो जाएगा. लेक‍िन अब इन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ब‍िग बॉस ओटीटी होल्ड पर चला गया है. 

Advertisement

सिद्धांत को डेट कर रहीं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा!

माना जा रहा था क‍ि ब‍िग बॉस ओटीटी के लिए बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर मोह‍ित मल्होत्रा, पूजा गौर, कांची सिंह, महेश शेट्टी और संभावना सेठ को अप्रोज किया गया है. ये कंटेस्टेंट्स ब‍िग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं या नहीं ये तो अगले साल शो के आने पर ही पता चलेगा. याद दिला दें, ब‍िग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं. वहीं ब‍िग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और रनर-अप प्रतीक सहजपाल बने थे. वहीं ब‍िग बॉस ओटीटी के लिए कंटेस्टेंट्स का हिंट तो मिल गया, पर ब‍िग बॉस 16 में कौन आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा. 

 

Advertisement
Advertisement