scorecardresearch
 

फिनाले से पहले Bigg Boss से बाहर हुए साजिद खान, नम आंखों से शो को कहा अलविदा, फूट-फूटकर रोईं सुम्बुल

बिग बॉस के फैंस अब्दू रोजिक के शो से आउट होने की खबर से काफी उदास थे. इसी बीच अब शो के नए प्रोमो ने फैंस को और ज्यादा मायूस कर दिया है. अब्दू रोजिक के बाद अब साजिद खान भी शो से बाहर हो गए हैं. संडे के एपिसोड में साजिद खान बिग बॉस के घर को अलविदा कहते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
X
साजिद खान और सुम्बुल तौकीर खान
साजिद खान और सुम्बुल तौकीर खान

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के फैंस को इस हफ्ते बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस हफ्ते शो से एक नहीं, बल्कि तीन लोग बाहर हो गए हैं. श्रीजिता डे और अब्दू रोजिक के बाद बिग बॉस 16 के मास्टरमाइंड साजिद खान को भी फिनाले से पहले शो छोड़ना पड़ा है. बिग बॉस के घर में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद साजिद खान नम आंखों के साथ शो को अलविदा कहते हुए दिखें. 

Advertisement

बिग बॉस से बाहर हुए साजिद खान

बिग बॉस के फैंस अब्दू रोजिक के शो से आउट होने की खबर से काफी उदास थे. इसी बीच अब शो के नए प्रोमो ने फैंस को और ज्यादा मायूस कर दिया है. अब्दू रोजिक के बाद अब साजिद खान भी शो से बाहर हो गए हैं. संडे के एपिसोड में साजिद खान बिग बॉस के घर को अलविदा कहते हुए नजर आएंगे. 

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस खास अंदाज में साजिद खान को शो से विदा करते हैं. गार्डन एरिया में पूरा सेटअप किया गया है, जहां उन्हें ट्रिब्यूट दिया जाता है. बिग बॉस कहते हैं कि वो शो के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जिसकी सभी घरवाले इज्जत करते हैं. 

इमोशनल हुए साजिद खान

Advertisement

बिग बॉस के घर से विदा लेते हुए साजिद खान काफी इमोशनल दिखे. वे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. साजिद ने शो से बाहर जाने से पहले सभी घरवालों से माफी मांगी और उन्हें गले लगाकर ढेर सारा प्यार दिया. 

 

सुम्बुल का टूटा दिल

साजिद खान के घर से बाहर जाने पर सुम्बुल फूट-फूटकर रोईं, क्योंकि वो शो में सबसे ज्यादा क्लोज साजिद खान के ही थीं और साजिद ने हमेशा सुम्बुल को एक बच्चे की तरह सहारा दिया. निम्रत, शिव, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम भी साजिद खान के शो से बाहर होने पर काफी इमोशनल दिखे. 

बता दें कि साजिद खान कम वोट्स के चलते नहीं, बल्कि अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से फिनाले से पहले शो से बाहर हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, जिसकी वजह से वो बिग बॉस के घर से बाहर हुए हैं.

साजिद खान की जर्नी की बात करें तो शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. अब्दू रोजिक संग साजिद की जोड़ी काफी हिट साबित हुई. फैंस ने अब्दू और साजिद की जोड़ी को बेशुमार प्यार दिया, लेकिन शो के फिनाले से पहले ही ये दोनों कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस को खत्म होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है. अब देखते हैं सीजन 16 के विनर का ताज किसके सिर सजता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement