Bigg Boss Season 16: दिल थाम लीजिए....क्योंकि टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 का आगाज होगा. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान अपनी होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने को तैयार हैं.
एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा शो
बिग बॉस 16 फुल ऑन एंटरटेनमेंट और मजेदार सरप्राइजेस से भरा होने वाला है. मेकर्स ने अपने दर्शकों को बिग बॉस 16 के जरिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने की पूरी तैयार कर ली है. इस साल आपको बिग बॉस में कई ऐसी नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो शो के इतिहास में अब तक नहीं दिखी हैं.
बिग बॉस ने सीजन 16 को स्पाइसी बनाने के लिए अपने कई नियम बदल दिए हैं. कंटेस्टेंट्स इस बार शो में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बॉस 16 को लेकर फैन क्लब पर कई नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी एक्साइटमेंट भी डबल हो जाएगी. तो फिर देर किस बात की है, आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 16 में आपको क्या नया देखने को मिलेगा.
खास होगी थीम
बिग बॉस के घर का जब भी नाम आता है तो सबसे पहले थीम पर ध्यान जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बॉस का घर हर साल अलग-अलग थीम पर बेस्ड होता है. पिछले साल दर्शकों को जंगल थीम देखने को मिली थी, तो वहीं इस साल बिग बॉस के घर की थीम 'Ocean and Water' बताई जा रही है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सीजन 16 की थीम सर्कस होगी. अब थीम सर्कस हो या फिर वॉटर, हैं तो दोनों ही इंटरेस्टिंग.
नॉमिनेशन में मचेगी तबाही
बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन के टाइम पर तबाही मचने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस साल कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन डिस्कस कर सकेंगे. आप अगर बिग बॉस के फैन हैं तो आपको पता होगा कि नॉमिनेशन पर बात करने की बिग बॉस बिल्कुल इजाजत नहीं देते हैं, लेकिन इस बार इस नियम को हटा दिया जाएगा.
कंटेस्टेंट्स की पहचान करने का नया खेल
बिग बॉस हर साल शो शुरू होने से पहले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम ऑफिशियली रिवील कर देते हैं, जबकि कई नामों से पर्दा प्रीमियर डे पर ही उठाते हैं. लेकिन इस बार दर्शकों की एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक नया तरीका खोज निकाला है. बिग बॉस 16 की शुरुआत से पहले कंटेस्टेंट्स को मास्क पहनाकर उनके इंटरव्यूज कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए जा रहे हैं और फैंस से उनको पहचानने के लिए कहा जा रहा है. बिग बॉस के इतिहास में ये छिपा-छिपी वाला गेम पहली बार खेला जा रहा है.
नहीं होगा कोई रूल
बिग बॉस के घर में रहना बिल्कुल आसान नहीं है. सेलेब्स को शो में रहने के लिए कई नियमों का पालन करना होता है. लेकिन इस बार लगता है कि कंटेस्टेंट्स की मौज आने वाली है, क्योंकि सीजन 16 में कोई रूल्स नहीं होंगे. ऐसा हम नहीं, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान ने एक प्रोमो में ऐलान किया है. सलमान प्रोमो में कह रहे हैं- रूल ये है कि कोई रूल्स नहीं है.
अतंरगी होगा बिग बॉस का खेल
बिग बॉस के हर सीजन में अभी तक तो आपने सिर्फ कंटेस्टेंट्स को ही गेम खेलते हुए देखा है, लेकिन इस साल बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स संग कुछ ऐसे खेल खेलेंगे, जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा. प्रोमो में सलमान कहते दिख रहे हैं- बिग बॉस के घर में सुबह होगी, लेकिन आसमान में चांद दिखेगा, घोड़ा सीधी चाल चलेगा, ग्रैविटी उड़ेगी हवा में, परछाई भी छोड़ेगी साथ, क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.
सलमान खान ने शो के प्रोमो में इशारा दे दिया है कि इस बार बिग बॉस सीजन 16 में दर्शकों को बहुत सी अतरंगी चीजें देखने को मिलेंगी, जो आज से पहले कभी नहीं देखी गईं. शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने पूरा इंतजाम कर लिया है. अब देखना ये होगा कि क्या ये न्यू फैक्टर्स बिग बॉस 16 की टीआरपी में चार चांद लगा पाएंगे या नहीं?
आप कितना एक्साइटेड हैं बिग बॉस सीजन 16 के लिए?