Bigg Boss 16: इंतजार खत्म हुआ! टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का ग्रैंड अंदाज में स्वागत किया. बिग बॉस के घर में इस बार ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी एंट्री ली है. मान्या शो में अपने सपनों को सच करने आई हैं. उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी और मेहनत से कोई काम किया जाए तो वो जरूर पूरा होता है.
मिस इंडिया बनने के बाद भी मान्या को क्यों नहीं मिला काम?
मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने शो में एंट्री के साथ फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कितनी मुश्किलों को सामना किया है. मान्या ने कहा कि लोगों को लगता है कि मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है. बहुत पैसे मिलते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला. 2 साल के लंबे समय के बाद उन्हें एक कमर्शियल मिला.
मान्या की रंगत पर लोग करते थे कमेंट
मान्या ने बताया कि लोग उनके सांवले रंग पर कमेंट करते थे. मान्या ने ये भी बताया कि उनके मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. वे खुद भी अपने पिता के ऑटो से ट्रैवल करती हैं, ताकि पैसे बचा पाएं. अपनी मां के बारे में बात करते हुए मान्या ने कहा कि उनकी मां आज भी लोकल ट्रेन से सफर करती हैं.
मान्या की स्टोरी सुन इंप्रेस हुए सलमान
सलमान को अपनी स्ट्रगलिंग कहानी सुनाते हुए मान्या थोड़ी इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने बताया कि रोज वह वर्सोवा जाती थीं और ऑडिशन्स देती थीं, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं. मान्या ने कहा कि अब वो इस शो में हैं. वे पैसे कमाना चाहती हैं. मान्या की स्ट्रगल स्टोरी सुनकर सलमान भी उनसे काफी इंप्रेस दिखाई दिए. सलमान ने कहा कि इस शो के बाद उन्हें सबकुछ मिलेगा.
बिग बॉस में मान्या लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
मान्या सिंह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं. वे उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. मान्या रियल लाइफ में कैसी हैं, वे दुनिया को ये दिखाने बिग बॉस में दिखाने आई हैं. मुश्किलों से निकलकर फेमिना मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद क्या मान्या अब बिग बॉस के घर में राज कर पाएंगी, ये देखना काफी मजेदार होगा. मान्या की एंट्री से इतना तो तय है कि शो में अपनी दमदार पर्सनैलिटी दिखाने के साथ मान्या बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का भी लगाएंगी.