scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: 'क्या तुमने कभी मुझसे प्यार किया था?', शालीन भनोट का टीना दत्ता से सवाल, लगाया कैमरा के सामने नाटक करने का इल्जाम

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में शालीन भनोट और टीना दत्ता को आपस में बात करते देखा जा सकता है. शालीन, टीना से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी उनसे प्यार किया था. इसके बाद शालीन ने टीना पर कैमरा के लिए अपनी नकली इमोशन दिखाने का इल्जाम भी लगाया.

Advertisement
X
शालीन भनोट, टीना दत्ता
शालीन भनोट, टीना दत्ता

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में काफी ड्रामा अभी तक दर्शकों को देखने मिला है. बिग बॉस के हर सीजन में कई प्रेम कहानियां शुरू होती हम सभी ने देखी हैं. लेकिन एक कपल जिसकी कहानी पर आज तक किसी को भरोसा नहीं हुआ वो है शालीन भनोट और टीना दत्ता की. दोनों के रोमांस को शुरू से ही दर्शक फेक बताते आ रहे हैं. अब लगता है कि शालीन को भी ऐसा ही लगने लगा है. शालीन को टीना की मोहब्बत पर भरोसा नहीं है और उन्होंने इस बारे में खुलकर बोल भी दिया है.

Advertisement

शालीन ने किए टीना से सवाल

शो से सामने आए नए प्रोमो में शालीन भनोट और टीना दत्ता को आपस में बात करते देखा जा सकता है. दोनों साथ में बैठे हैं. ऐसे में शालीन, टीना से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी उनसे प्यार किया था. इसके बाद शालीन ने टीना पर कैमरा के लिए अपनी नकली इमोशन दिखाने का इल्जाम भी लगाया. इसके बदले टीना ने कहा कि शालीन खुद को विक्टिम दिखाते हैं और हमेशा ऐसा जताते हैं जैसे वो उनकी पीछे आई थीं.

प्रोमो वीडियो में शालीन कहते हैं- क्या तुमने कभी मुझसे प्यार किया था? इसपर टीना कहती हैं- हां,  मुझे तुम्हारे लिए फीलिंग्स थीं.' उनकी बात का विश्वास ना करते हुए शालीन भनोट कहते हैं- 'आपने सबकुछ कैमरा के लिए किया है.' ऐसे में टीना गुस्सा हो जाती हैं और शालीन के चेहरे पर उंगली दिखाते हुए कहती हैं- 'तुम यही करते हो.' शालीन जवाब में कहते हैं- 'इसपर इतना परेशान करोगी तो कोई भी पैनिक करेगा.'

Advertisement

टीना दत्ता, शालीन से कहती हैं- 'अगर तुम ये दिखाने की कोशिश कर रहे हो कि मैंने तुमको फंसाया है... मेरा इमेज पहले से ही बर्बाद हो चुका है, मत रहिए मेरे साथ.' दोनों की बातचीत के बीच शालीन को ये भी बोलते सुना जा सकता है कि 'लेकिन तुम ही हो जो बच्चों के बारे में बात कर रही थीं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दोनों आए थे नजदीक

दोनों की इस बातचीत को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'वैसे जो भी हो टीआरपी तो दे रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'पहले दोनों फेक लग रहे थे और अब शालीन ज्यादा फेक लग रहा है.' वैसे शालीन और टीना को एमसी स्टैन के न्यू ईयर कॉन्सर्ट में साथ डांस करते देखा गया था. दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को लगभग किस कर ही लिया था. इसे लेकर सलमान खान ने दोनों को फटकार भी लगाई थी.

 

Advertisement
Advertisement