scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: शालीन को किया सौंदर्या ने Kiss, गौतम को लगी मिर्ची, हुई बहस

बिग बॉस 16 के रविवार के एपिसोड में शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा मस्ती करते नजर आए. बातों-बातों में सौंदर्या ने शालीन को Kiss भी किया, जो गौतम विग को पसंद नहीं आया. इसके चलते गौतम और शालीन के बीच बहस भी हो गई. शालीन ने कहा कि वह सुम्बुल से दूर रहना चाहते हैं.

Advertisement
X
शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा
शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस 16 में घरवालों के बीच ड्रामे की शुरुआत हो चुकी है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से दोस्ती करने के साथ-साथ एक दूसरे के प्यार में  भी पड़ने लगे हैं. शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर की केमिस्ट्री के चर्चे पूरे हफ्ते रहे. घरवालों के बीच भी दोनों को लेकर बातें सुनने को मिली. लेकिन अब लगता है कि शालीन, सुम्बुल के अटेंशन से ऊब गए हैं. तभी उन्होंने रविवार के एपिसोड में कुछ ऐसा कर दिया, जिससे सभी हैरान रह गए. 

Advertisement

सौंदर्या ने शालीन को किया Kiss

रविवार के एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता से बात करते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह सुम्बुल से पीछा छुड़वाना चाहते हैं. इसपर टीना ने उन्हें आइडिया दिया कि उन्हें सौंदर्या के करीब जाना चाहिए. इसके बाद सौंदर्या और शालीन को साथ वर्कआउट करते देखा गया. दोनों के बीच ट्रेडमिल को लेकर बात हुई और टीना ने दोनों को Kiss करने के लिए कहा. इसके बाद सौंदर्या ने मजाक में शालीन भनोट के गाल पर Kiss कर दिया. गौतम विग बाद में वहां पहुंच. जब टीना ने ये बात गौतम को बताई तो वो बुरा मान गए. सुम्बुल भी उनके पास थी, उन्होंने भी यह पूरा सीन देखा.

सौंदर्या और शालीन के बीच यह सब देखकर गौतम विग गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा कि वह सौंदर्या को पसंद करते हैं और काफी ओल्ड स्कूल सोच वाले हैं. उन्हें ऐसी मस्ती लोगों के बीच देखना पसंद नहीं है. इसके बाद शालीन ने उन्हें बताया कि टीना ने सौंदर्या को Kiss करने का आइडिया उनके दिमाग में डाला था और वह खुद ऐसा नहीं कर रहे थे. इसके बाद गौतम ने शालीन से कहा कि टीना उन्हें पसंद करती हैं इसलिए वह ऐसा कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद सौंदर्या के लिए सॉफ्ट स्पॉट रखते हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ शालीन भनोट को सुम्बुल तौकीर से दूर भागते हुए भी देखा गया. वह काफी सोच-समझकर उनसे दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं. सुम्बुल को देखकर पता चल रहा है कि वह सही में शालीन के लिए सॉफ्ट स्पॉट रखती हैं. यही बात लगातार घरवालों के बीच भी हो रही है.

दर्शकों ने उठाए कंटेस्टेंट्स पर सवाल

रविवार के एपिसोड में दर्शकों ने सुम्बुल, शालीन, अंकित और निमृत से सवाल किए. इस दौरान शालीन को लताड़ा गया तो वहीं सुम्बुल से कहा गया कि वह स्ट्रॉन्ग नहीं लग रही हैं. अंकित की चुप्पी पर भी एक दर्शक ने सवाल उठाया. एक्टर और कॉमेडियन शेखर सुमन भी शो का हिस्सा बनें. उन्होंने घरवालों से उन्हीं के अंदाज में बात की और उन्हें सलाह भी दी, जिसे देखना काफी दिलचस्प था.   

 

Advertisement
Advertisement