बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब झगड़े होते देखे गए हैं. इस बीच शालीन भनोट और टीना दत्ता की लव स्टोरी भी काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है. यही एक ऐसा टॉपिक है, जिसपर शो में आने वाला हर शख्स बात करता है. दोनों की लव स्टोरी को शुरुआत से ही झूठा करार दिया जा रहा है. अब शालीन और टीना के रिश्ते की सच्चाई पर नए एपिसोड में आने वाले मेहमान सवाल उठाते दिखेंगे.
बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. हर दिन किन्हीं दो कंटेस्टेंट के घरवाले आते हैं और अपने बच्चे और बिग बॉस के बाकी घरवालों से मिलते और उनके साथ समय बिताते हैं. इस हफ्ते प्रियंका चौधरी के भाई, साजिद खान की बहन फराह खान, टीना दत्ता की मां, शालीन भनोट की मां संग कई सदस्यों के घरवालों ने एंट्री ली. इन सभी की वजह से बिग बॉस 16 का ये हफ्ता काफी इमोशनल रहा. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के वही पुराने दिन वापस आने वाले हैं.
टीना-शालीन के रिश्ते पर उठे सवाल
मेकर्स ने बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और न्यूज एंकर दिबांग वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के मेहमान बनकर आएंगे. ये दोनों ही शालीन से टीना और उनके रिश्ते का सच भी पूछेंगे. प्रोमो में संदीप कह रहे हैं- 'शालीन आपको बिग बॉस का ही घर मिला था प्यार करने के लिए.' इस पर शालीन जवाब देते हैं कि वो अडल्ट हैं, 17-18 साल के बच्चे नहीं हैं. वो कहीं भी प्यार में पड़ सकते हैं, रिश्ता शुरू कर सकते हैं.
मेहमान ने कपल की उड़ाई धज्जियां
बिग बॉस 16 के दूसरे मेहमान दिबांग ने शालीन और टीना के रिश्ते पर सवाल उठाए. उन्होंने ऐसा बात कह दी कि दोनों की बोलती ही बंद हो गई. न्यूज एंकर दिबांग ने कहा कि शालीन और टीना प्लास्टिक के फूल की तरह हैं. उन्होंने कहा, 'दोनों बड़े बेटाइप के हो. प्लास्टिक का फूल होता है जिसमें न चमक होती है, न महक होती है, बिल्कुल वैसे.' इसके बाद होस्ट सलमान खान को हंसते हुए देखा गया.
जाहिर है बिग बॉस 16 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है.