scorecardresearch
 

Bigg Boss का गेम मोड ऑन, तोड़ी 15 साल पुरानी परंपरा, अब कैप्टेंसी पर निशाना, आगे क्या होगा?

बिग बॉस ने एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को हैरत में डाल दिया है. शो में कैप्टन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. बिग बॉस ने कहा कि अगर जिम्मेदारी निभाने में कैप्टन से जरा सी भी चूक हुई तो उन्हें तुरंत कैप्टेंसी से फायर कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
बिग बॉस 16: निमृत कौर अहलूवालिया, सलमान खान
बिग बॉस 16: निमृत कौर अहलूवालिया, सलमान खान

बिग बॉस के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन का आगाज हो चुका है. घर के अंदर जबरदस्त ड्रामे की भी शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन बिग बॉस ने खुद खेल के मैदान में उतरकर कंटेस्टेंट को शॉक में डाल दिया. इस बार रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों का हाल भी दोगुना बुरा होने वाला है. हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ, जहां बिग बॉस ने कैप्टेंसी को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट कर डाला है.  

Advertisement

कैप्टेन गिरेगी गाज
इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स पर 24 घंटे पैनी नजर रखेंगे. कोई भी खिलाड़ी उनकी नजर से बच नहीं पाएगा. फिर चाहे वो कैप्टन ही क्यों ना हो. इस बात का ऐलान खुद बिग बॉस ने किया. बिग बॉस इस बार रूल्स को लेकर भी काफी स्ट्रिक्ट हो गए हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. जहां बिग बॉस ने अनाउंस किया कि निमृत कौर अहलूवालिया इस सीजन की सबसे पहली कंटेस्टेंट बनी हैं. इस बार घर के कैप्टन पर चौबीस घंटे बिग बॉस का ध्यान रहेगा. जब भी उन्हें लगेगा कैप्टन कहीं भी अपनी कैप्टेंसी निभाने में चूक रहा है. तो उसी वक्त घर में फोन की घंटी बजेगी और उसी वक्त कैप्टन को कैप्टेंसी से फायर कर दिया जाएगा. 

इसी ऐलान के साथ बिग बॉस ने अपना गेम मोड ऑन कर दिया है. बिग बॉस पूरी तरह से सतर्क हो चुके हैं कि कोई कंटेस्टेंट रूल को ब्रेक ना करे और ना ही कोई अपनी मर्जी से कामचोरी कर सके. शो की शुरुआत में ही जाहिर किया गया था कि इस बार अदालत भी बिग बॉस की होगी और इल्जाम भी उन्ही के होंगे. तो मान लीजिए कि इस बार मजा भी दोगुना होगा, क्योंकि खुद बिग बॉस खेल के मैदान में आ चुके हैं. 

Advertisement

आखिरी वेकअप सॉन्ग
इससे पहले भी बिग बॉस ने पहले ही दिन कंटेस्टेंट पर गाज गिराई थी. बिग बॉस ने वेकअप सॉन्ग के पुराने नियम को खत्म कर दिया. बिग बॉस के घर की परंपरा रही है कि कंटेस्टेंट को गान-बजाने से उठाया जाता था. लेकिन इस बार पहले ही दिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को गाना सुनाकर उठाया तो सही, लेकिन साथ ही एक अनाउंसमेंट भी कर डाली. शो में कहा गया कि अब से उनकी सुबह गाने से नहीं होगी. उन्हें सुबह उठकर रोज एक साथ बिग बॉस एंथम गाना होगा. ये सुनकर सभी अपसेट हो गए. 

सोचने वाली बात ये है कि अगर इस बार बिग बॉस की 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ा जा सकता है. कैप्टेन्सी पर नकेल कसी जा सकती है तो आगे क्या-क्या हो सकता है. खैर, अभी तो ये शुरुआत है. टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर को किया गया था. जहां मजेदार परफॉर्मेंस के साथ सभी कंटेस्टेंट्स को इन्ट्रोड्यूस कराया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement