scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar: अब्दू रोजिक को कैसी इंडियन लड़की है पसंद? 'इमली' को सलमान ने क्यों कहा 'कम्प्लेंट चाची'

'बिग बॉस 16' का शुक्रवार को पहला 'शुक्रवार का वार' आया. इसमें सलमान खान ढोल-नगाड़ों के साथ घर के अंदर गए. कंटेस्टेंट्स संग पार्टी की. डांस किया और पार्टी खत्म करके बाहर आ गए. अब शनिवार को सलमान खान सभी की स्टेज से क्लास लगाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान, बिग बॉस 16
सलमान खान, बिग बॉस 16

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' का पहला 'शुक्रवार का वार' है. सलमान खान ढोल-नगाड़ों के साथ घर के अंदर एंटर हुए हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने डिनर भी किया. साथ ही उनकी क्लास भी लगाई. इसी बीच घरवालों के बीच मुद्दों को लेकर लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले हैं. अब्दू रोजिक की क्यूटनेस के फैन्स दीवाने हुए हैं. मान्या को सलमान खान ने अच्छी खासी डोज दी है, जिससे वह अपने गेम को बेहतर कर सकें. गोरी और सुम्बुल के बीच डांस फेसऑफ भी हुआ है. कहना पड़ेगा कि इस बार का पहला 'शुक्रवार का वार' शानदार नजर आया है. 

Advertisement

'शुक्रवार की चुगली', स्टेज से नहीं घर में जाकर की सलमान ने बात
निम्रत कौर को टीना दत्ता बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. बात हुई है शैंपू पर. निम्रत से टीना ने शैंपू मांगा, लेकिन बाद में उसे अपना कर लिया और वापस नहीं दिया. मान्या सिंह ने सृजिता को कहा था कि वह हैं कौन? सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस ही न? मैं इंडिया की एम्बेस्डर हूं. इसपर सृजिता, गोरी नागौरी से बात कर रही होती हैं. गोरी भी मानती हैं कि यहां हर कोई मेहनत से पहुंचा है. करियर में आगे भी मेहनत से ही बढ़ा है. सलमान खान अब इन दोनों ही चीजों की सुनवाई के लिए एंटर हुए. ढोल-नगाड़ों के साथ सलमान की घर में एंट्री हुई. अब्दू रोजिक, सलमान को देखकर बेहद खुश हुए. सबसे पहले सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बिग बॉस एन्थम गवाया. गोरी का टैलेंट सलमान बाहर लेकर आए. गोरी ने ग्रैंड प्रीमियर वाली रात कहा था कि उन्हें लोगों की दूसरों से 'चुगली' करना बहुत पसंद है. 

Advertisement

अब्दू को कैसे इंडियन लड़की है पसंद?
सलमान खान ने अब्दू से पूछा कि आपको किस तरह की इंडियन लड़की पसंद है? इसपर अब्दू ने शर्माते हुए कहा कि मुझे खूबसूरत और सेक्सी लड़की पसंद है. अच्छी बॉडी हो, अच्छा दिल हो. बिग बॉस के घर में शायद मुझे कोई पसंद आ जाए. हालांकि, सभी मेरी दोस्त हैं. 

सलमान ने दी घरवालों को पार्टी
सलमान घर में आए और कुछ स्पेशल न लेकर आएं. ऐसा कैसे हो सकता है. सलमान खान ने बताया कि क्योंकि वह पहली बार 'शुक्रवार के वार' पर घर में आए है, ऐसे में वह इस ओकेजन पर घरवालों के लिए पार्टी लेकर आए हैं. लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि केवल 10 लोग ही उनके साथ डिनर कर सकते हैं. अब्दू को सलमान कहते हैं कि वह पहले व्यक्ति को इनवाइट करके लेकर आएं. अब्दू, निम्रत का हाथ पकड़कर डिनर टेबल पर लेकर जाते हैं. निम्रत ने गौतम को अंदर बुलाया. गौतम ने शालीन भनोट को बुलाया. शालीन ने सुम्बुल को इनवाइट किया. सुम्बुल ने टीना को बुलाया. 

शालीन से सलमान ने पूछा कि किन 4 लोगों को नहीं आना चाहिए. इसपर शिव, साजिद, प्रियंका, मान्या को नहीं आना चाहिए. इसके बाद टीना ने सौंदर्या को अंदर बुलाया. सौंदर्या ने स्टैन को बुलाया. स्टैन ने साजिद खान को अंदर बुलाया. साजिद ने शिव को अंदर बुलाया. बाहर अर्चना, सृजिता, गोरी, मान्या, अंकित और प्रियंका चहर रहीं. 

Advertisement

सुम्बुल बनीं 'कम्प्लेंट चाची'
सलमान खान डिनर टेबल पर सभी से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने सुम्बुल को 'कम्प्लेंट चाची' कहा. बिग बॉस से वह हमेशा कम्प्लेंट करती रहती हैं. सुम्बुल का कहना है कि सभी लोग मुझे कहते हैं कि तुम छोटी हो, तुम्हारे मतलब की बात नहीं. सब छोटा समझकर मुझे टेक इट फॉर ग्रांटेड लेते हैं. जिस ग्रुप में सुम्बिल हैं, वहीं आपको छोटा महसूस कराते हैं, ऐसा सलमान खान ने कहा. 

एमसी स्टैन को कुछ लोग लगते हैं फेक
शालीन का नाम एमसी स्टैन की जुबान पर पहला था. शालीन उन्हें फेक लगता है. बहुत बड़ा एक्टर उन्होंने शालीन को बताया है. इस लिस्ट में दूसरा नाम मान्या का है. कैमरे के लिए मान्या बात करती है. फुटेज खाती है. सलमान खान ने तुरंत कहा कि तू क्या करता है? इसपर एमसी स्टैन ने कहा, कुछ नहीं. दो दिन में तूने शालीन को फेक परख लिया. तेरे अंदर यह हुनर है फेक पकड़ने का. शालीन ने बीच में कहा कि इसने मुझे कहा कि मैं एक्टिंग कर रहा हूं. एक्टिंग के मुझे पैसे मिलते हैं. इस घर में मैं एक्टिंग करने नहीं आया. गौतम ने कहा कि मैंने बर्तन धोए, सिक्योरिटी गार्ड बना हूं, पैसा कमाने के लिए. मेहनत से आगे बढ़ा हूं. मैं स्टैन की आंखों में उसकी मेहनत देखता हूं, उसकी इज्जत करता हूं. लेकिन उसको इस तरह बोलकर खराब लग रहा है. 

Advertisement

शालीन के सलमान ने क्लियर किए तीन वहम
1. आप घर चला रहे हो
2. आप बढ़िया एडवाइजर हैं
3. आप एमसी स्टैन को सपोर्ट करते हो

 

Advertisement
Advertisement