बिग बॉस 16 के घर से आज पहला कंटेस्टेंट जाने वाला है. शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इस हफ्ते घर का पहला एविक्शन होने वाला है. पिछले शुक्रवार, 7 अक्टूबर को सलमान खान बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स से बात की और सोमवार को ऐलान किया था कि कोई भि घर से बेघर नहीं होने वाला है. लेकिन अब सदस्यों को घर में दो हफ्ते हो चुके हैं. इसी के साथ घर से बेघर हुए पहले सदस्य का नाम भी सामने आ चुका है.
श्रीजिता डे हुईं बाहर
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता, गोरी नागौरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और श्रीजिता डे नॉमिनेटेड हैं. बिग बॉस खबरी की मानें तो इस हफ्ते श्रीजिता डे शो से बाहर हो जाएंगी. इसी के साथ श्रीजिता घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि अभी शो की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है कि बिग बॉस 16 से बाहर होने वाला पहला कंटेस्टेंट कौन है.
EXCLUSIVE - Sreejita De has been EVICTED. #BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/kym3MyoER2
— The Khabri (@Thekhabrri) October 14, 2022
कुछ दिनों पहले ही श्रीजिता डे और गोरी नागौरी की जबरदस्त लड़ाई हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी-खरी सुनाई थी. इस लड़ाई के दौरान श्रीजिता ने गोरी को बिना स्टैन्डर्ड का और बदतमीज बताया था. इससे पहले श्रीजिता की लड़ाई मान्या सिंह से हुई थी. मान्या ने टीवी एक्टर होने के लिए उन्हें नीचा दिखाया गया था. वहीं श्रीजिता डे ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में खूब मेहनत की है.
बॉयफ्रेंड ने दिया था बयान
गोरी संग श्रीजिता डे की लड़ाई पर एक्ट्रेस के मंगेतर ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि इस सिचूएशन को बेहतर तरीके से हैन्डल किया जा सकता था. बयान में कहा गया था, 'हमें पता है कि श्रीजिता डे कल की लड़ाई को ढंग से हैन्डल कर सकती थी. हालांकि चीजें हाथ से तब निकली थीं जब घरवालों ने लड़ाई के बीच कूदकर फालतू में आग में घी डालने का काम किया. श्रीजिता को अकेला छोड़ देना और बाद में उसपर इल्जाम लगाना सही नहीं है.'