Bigg Boss 16: सलमान खान का हिट रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ जल्द ही लौटने वाला है. शो को लेकर अभी से ही बज बनना शुरू हो गया है. शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर भी कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में जो नया नाम जुड़ा है, उसके बारे में जानकर आपको शॉक लग सकता है.
राज कुंद्रा बनेंगे बिग बॉस का हिस्सा?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया गया है.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि शो के मेकर्स और राज कुंद्रा के बीच बिग बॉस को लेकर बातचीत चल रही है. राज कुंद्रा बिग बॉस 16 में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं. सूत्र ने बताया- उन्हें लगता है कि उनकी रियल साइड और सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए.
शमिता भी बिग बॉस में जीत चुकी हैं दिल
राज कुंद्रा से पहले बिग बॉस के पिछले सीजन में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी नजर आई थीं. शमिता पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में भी शामिल हुई थीं. शो में शमिता के गेम को काफी पसंद किया गया. उनका दबंग अंदाज देख हर कोई उनपर फिदा हो गया था. हालांकि, वो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थीं.
वहीं, राज कुंद्रा की बात करें तो बीते कुछ समय में उनकी लाइफ में काफी परेशानियां आई हैं. राज कुंद्रा का नाम कई कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका है, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. लेकिन फिर बाद में शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर उन्होंने ट्विटर पर कमबैक किया था.
राज कई विवादों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में अगर वो बिग बॉस के घर में शामिल होते हैं, तो शो में अपनी प्रेजेंस से जरूर तड़का लगाएंगे. आप बताइए क्या आप राज कुंद्रा को बिग बॉस 16 में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.