Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है. कौन फेक है और कौन रियल? इस बात को लेकर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ रहे हैं. शो में हर कोई खुद को सही और दूसरे को गलत साबित करने में लगा हुआ है. वहीं, शो में टीना दत्ता कई बार खुद को एक ब्रांड बताती हुई नजर आई हैं. ऐसे में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियान ने टीना की जमकर खिल्ली उड़ाई है.
विशाल ने टीना का उड़ाया मजाक
विशाल बिग बॉस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. वे अक्सर ही शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय देते हैं. अब विशाल ने टीना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.
विशाल ने अपने ट्वीट में लिखा- टीना दत्ता को ये कहते हुए सुना गया है कि वो एक ब्रांड हैं. मैं सोच रहा हूं कि क्या ये रूपा अंडरवियर बनियान है. ये लोग रियलिटी शो में आए हैं, लेकिन बिहेव स्टार्स की तरह करते हैं. रियल रहो, तभी लोग तुम्हें पसंद करेंगे. शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक ही सिर्फ रियल प्लेयर्स हैं.
Heard #TinaDatta saying she is a brand. I wonder if it’s RUPA underwear baniyan🤣
— Vishal Kotian (@Vishalkkotian) November 1, 2022
They come to a reality show and act like stars. Be real n ppl will like u. #ShivThakare #MCStan n #AbduRoziq the only real players in #bb16 @BiggBoss @ColorsTV @endemolshine @justvoot
ट्रोल हुए विशाल
विशाल का ये ट्वीट देखते ही देखते चर्चा में आ गया और कई लोगों ने विशाल को टीना को रूपा अंडरवियर बनियाम बोलने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- उसने 25 साल से ज्यादा काम किया और आप कहते हैं कि वो ब्रांड नहीं है. जेलस ना हो.
Working for over 25 years and you say she isn’t a brand? Lol, don’t be jealous buddy.
— Rey jee (@Reyjee10Jee) November 1, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप कितने रियल थे बीबी15 में वो भी देखा था हमने. आप अगर किसी को पसंद करते हैं तो वो अच्छी बात है, लेकिन दूसरों को नीचा ना दिखाओ.
Ap kitne real the BB15 wo bhi dekha tha hamne, if you like someone good but don't degrading others!#TinaDatta#TribeTina#BB16
— Lil_Angel_Face (@SnehaSu76648104) November 1, 2022
She gave one of the most popular show....but apne kya kiya.... actually na i don't know your existence???
— gulllu (@gulllu12) November 1, 2022
How easily you ppl degrade a women in a public platform… that too coming from ppl like you
— ShaTina FC❤️ (@ShaTina_FC) November 1, 2022
She has worked hard to reached where she is today and indeed she is a Brand
Each and everyone knows her for her work and there is nothing wrong in bragging what she achieved by work hard
Aap ke tweet tina ko lekar he hota hai 😂😂😂 Everyone has a problem with her.
— Niajohn (@Niajohn57385006) November 1, 2022
टीना दत्ता की बात करें तो वो भी शो में खुलकर सामने नहीं आई हैं. हालांकि, टीना की शालीन संग बॉन्डिंग चर्चा में बनी हुई है. टीना और शालीन की दोस्ती अब धीरे-धीरे प्यार में बदलती हुई नजर आ रही है. लेकिन कई घरवालों को शालीन और टीना के बीच का रोमांटिक एंगल फेक लग रहा है. अब टीना और शालीन का रिश्ता कितना सच्चा है और कितना फेक है, ये कहना थोड़ा मुश्किल है.