Bigg Boss 16 Written Update Day 5: बिग बॉस शुरू हुए अभी महज 5 दिन हुए हैं. पर इतने कम समय में ही बिग बॉस हाउस में बहुत कुछ हो चुका है. कमाल की बात ये है कि कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस भी गेम खेल रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में निम्रत कौर दूसरी बार कैप्टन बन गईं. वहीं दूसरी ओर साजिद खान ने अब्दू से उनकी शादी कराने का वादा किया है.
अब्दू ने टीना को गिफ्ट किये जूते
बिग बॉस हाउस में हर साल कई दोस्त बनते हैं, तो कुछ दोस्त से दुश्मन हो जाते हैं. इस सीजन में अब्दू रोजिक और टीना दत्ता की दोस्ती लाइमलाइट में है. टीना दत्ता, अब्दू की क्यूटनेस पर फिदा दिखती हैं. दोनों इतने अच्छे दोस्त बन गये हैं कि अब्दू ने टीना को 5 हजार डॉलर के कीमती जूते गिफ्ट किये. हांलाकि, थोड़ी देर अब्दू ने वो शूज ले जाकर अपने बैग में रख लिये. अब्दू की इस कॉमेडी ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया.
निम्रत दूसरी बार बनीं कैप्टन
निम्रत कौर बिग बॉस हाउस में आते ही कैप्टन बन गई थीं. पहली कैप्टेंसी उन्हें जितनी आसानी से मिली, दूसरी बार उन्हें उतनी ही मेहनत करनी पड़ी. हांलाकि, टास्क में निम्रत को टक्कर देने के लिये शालीन थे. इसलिये उन्हें कैप्टन की कुर्सी ज्यादा आसानी से मिल गई. शालीन ने कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिये ज्यादा जोर नहीं दिया. शालीन नहीं चाहते थे कि वो निम्रत को हराकर कैप्टन बने. टास्क में उन्होंने कैप्टेंसी से ज्यादा अपनी दोस्ती को ऊपर रखा. इस तरह निम्रत को दूसरी बार घर का कैप्टन बनने का मौका मिल गया.
शालीन ने दूर की सुम्बुल की गलतफहमी
सुम्बुल को लगता है कि वो घर में सबसे छोटी हैं. इसलिये बाकी कंटेस्टेंट उन्हे घर के मुद्दों में शामिल नहीं करते हैं. सुम्बुल अपने अकेलेपन को साजिद खान से भी शेयर कर चुकी थीं. साजिद खान के बाद सुम्बुल ने अपने दिल की बात शालीन को बताई. शालीन ने उन्हें समझाते हुए कहा कि वो उनसे ज्यादा समझदार हैं. इस तरह शालीन ने सुम्बुल के मन में चल रहीं सारी गलतफहमी दूर कर दी.
गोरी ने दिया जबरदस्त परफॉर्मेंस
नॉमिनेशन से बचने के लिये गोरी नगौरी को बिग बॉस ने एक मौका दिया. गोरी को मिले टास्क में उन्हें अपने डांस से घरवालों को इंप्रेस करना था. टास्क जीतने पर वो बाकी नॉमिनेट सदस्यों में से किसी को बचा सकती हैं. इसके अलावा गोरी को खुद को भी सेफ करने का मौका मिला. गोरी ने स्टेज पर अपने डांस से आग लगा दी और टास्क जीत कर खुद को बचा लिया.
आज के शो का पूरा हाइलाइट अब्दू रहे. अब्दू ने पूरे घर के चेहरे पर मुस्कान लाने का जिम्मा ले रखा है. वो जहां और जिसके पास भी जाते हैं, वहां से ठहाके की आवाज आने लगती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन का असली चार्म अब्दू रोजिक ही हैं.