scorecardresearch
 

इन 17 सेलेब्स को मिला Bigg Boss का ऑफर? TV के फेमस बहू-बेटों का नाम, ग्लैमर गर्ल भी लिस्ट में

सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में इन 17 सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. चर्चा है मेकर्स ने बिग बॉस 16 और बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए इन 17 सेलेब्स से बात की है. कहा जा रहा मेकर्स की इन सेलेब्स संग बातचीत चल रही है. बिग बॉस 16 को तो सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. लेकिन ओटीटी पर शो के होस्ट को लेकर बड़ा सस्पेंस है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस को बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार
  • सीजन 16 भी होस्ट करेंगे सलमान
  • बीबी ओटीटी के होस्ट पर सस्पेंस

बस कुछ महीनों का इंतजार और फिर टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का राज होगा. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में कौन बड़ा सितारा नजर आएगा, इसे लेकर आपके जहन में मची एक्साइटमेंट से हम वाकिफ हैं. तभी तो आपके लिए एक-दो नहीं बल्कि 17 सेलेब्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है.

Advertisement

बिग बॉस मेकर्स की लिस्ट में किसका नाम?
इन 17 नामों की हम पुष्टि नहीं करते हैं. सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में इन सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. चर्चा है मेकर्स ने बिग बॉस 16 और बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए इन 17 सेलेब्स से बात की है. अब उनकी हां है या ना, ये तो मालूम नहीं. मगर शो को हिट बनाने की मेकर्स की पूरी कवायद जारी है. आगे बढ़ें इससे पहले आपको उन 17 सेलेब्स के नाम से रूबरू कराते हैं. तो दिल थाम कर पढ़िए.

Kaali poster: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा, फिल्म के पोस्टर पर बवाल, उठी फिल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग

ये हैं वो 17 खिलाड़ी

अर्जुन बिजलानी, मुनव्वर फारुकी, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, अज्मा फल्लाह, शिवम शर्मा, जय Dudhane, मुनमुन दत्ता, कैट क्रिस्टियन, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, केविन Almasifar, आरुषि दत्ता, पूनम पांडे, बसीर अली, जैद दरबार का नाम बिग बॉस ओटीटी 2 और बिग बॉस 16 के लिए सामने आ रहा है. कहा जा रहा मेकर्स की इन सेलेब्स संग बातचीत चल रही है. बिग बॉस 16 को तो सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. लेकिन ओटीटी पर शो के होस्ट को लेकर बड़ा सस्पेंस है. चर्चा है करण जौहर सीजन 2 के होस्ट नहीं होंगे. हिना खान, फराह खान और करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement

ऋतिक रोशन ने नहीं किया था यूपी में शूट से इनकार, 'विक्रम वेधा' मेकर्स ने बताई दुबई में शूट की वजह

पहले बिग बॉस ओटीटी 2 शुरू होगा. उसके बाद बिग बॉस 16. इस बार बिग बॉस में अर्जुन बिजलानी, पूनम पांडे के आने के काफी चांस हैं. टीना दत्ता, मुनमुन दत्ता को मेकर्स हर बार अप्रोच करते हैं क्या पता इस बार वो मान जाएं. इनमें से कई सेलेब्स शो लॉकअप के हैं. मुनव्वर, अज्मा, पूनम पांडे, शिवम शर्मा कंगना रनौत के शो में दिखे थे. मुनव्वर तो शो के विनर बने थे.

आप इनमें से किसे बिग बॉस हाउस में देखना चाहते हैं, बताना ना भूलें.

 

Advertisement
Advertisement