scorecardresearch
 

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले आज, टॉप 6 में पहुंचकर कौन बनेगा विनर? जानें कब-कहां देखें शो

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का रविवार को फिनाले है. बीबी फैंस के बीच हलचल तेज है. सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने चाहने वाले के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. बीबी18 का विनर कौन बनेगा, इससे पहले फिनाले नाइट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेते हैं. 

Advertisement
X
करणवीर मेहरा-रजत दलाल-विवियन डिसेना
करणवीर मेहरा-रजत दलाल-विवियन डिसेना

बिग बॉस 18 की तीन महीने की शानदार जर्नी पर 19 जनवरी को विराम लगने वाला है. सलमान खान के शो का एक और सीजन खत्म हो रहा है. बीबी फैंस के बीच हलचल तेज है. सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने चाहने वाले के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. फैनक्लब पर सीजन 18 के विनर के लिए जमकर पोल हो रहे हैं.

Advertisement

अब बीबी18 का विनर कौन बनेगा, ये तो रविवार रात को ही मालूम पड़ेगा. इससे पहले इस रिपोर्ट में बिग बॉस 18 की फिनाले नाइट से जुड़ी सभी डिटेल्स को जान लेते हैं. 

कौन है टॉप 6 फाइनलिस्ट?
विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अवनिशा मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह फिनाले में पहुंचे हैं. इनमें से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी.

कितनी है प्राइज मनी?
बिग बॉस 18 का विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख कैश प्राइज लेकर जाएगा. लेकिन अगर मेकर्स किसी एक कंटेस्टेंट को मनी बैग ऑफर करेंगे तो उसमें रखी गई राशि के हिसाब से विनिंग अमाउंट कम हो सकता है.

कितने बजे टेलीकास्ट होगा शो?
सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी की रात 9.30 बजे से कलर्स टीवी और ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Advertisement

कैसी है सीजन 18 की ट्रॉफी?
सीजन 18 की ट्रॉफी रॉयल दिखती है. इसमें BB मार्क को एक पिलर के साथ दिखाया गया है. इसमें घर के इंटीरियर का टच नजर आता है. फैंस का मानना है बीबी 18 की ट्रॉफी को देखकर बिग बॉस 13 की ट्रॉफी याद आती है.

वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?
सोशल मीडिया पर हो रहे पोल के मुताबिक, टॉप 3 में रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा होंगे. कुछ सर्वे में करण-विवियन को टॉप 2 में बताया गया है. वहीं सबको सरप्राइज करते हुए कई वोटिंग ट्रेंड्स में रजत दलाल भी ट्रॉफी जीतते दिख रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होंगे फिनाले के गेस्ट?
ग्रैंड फिनाले की रात में आपको स्काई फोर्स और लवयापा की टीम अपनी फिल्म का प्रमोशन करते दिखेंगी. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया गेस्ट बनकर आएंगे. वहीं लवयापा के लिए आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर मेहमान होंगे. लाफ्टर शेफ सीजन 2 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव शो में आएंगे. रिपोर्ट थी सलमान अपकमिंग फिल्म सिकंदर की टीम को इंट्रोड्यूस करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.

आप किसे बिग बॉस 18 का विनर देखना चाहते हैं, कमेंट कर बताइएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement