scorecardresearch
 

Bigg Boss 18 Confirmed Contestant: 'सुहागन चुड़ैल-अनुपमा की बेटी', ब‍िग बॉस 18 में होगी इन 14 कंटेंस्टेंट की एंट्री

'बिग बॉस' के बीते दो सीजन में मेकर्स ने इन्फ्लुएंसर्स को मौका दिया था. लेकिन 'बिग बॉस 18' के साथ मेकर्स अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. इस बार शो में टीवी के जाने-माने एक्टर्स के साथ-साथ सुर्खियों में रहने वाले सितारों को बुलाया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे.

Advertisement
X
निया शर्मा, करणवीर मेहरा, हेमा शर्मा
निया शर्मा, करणवीर मेहरा, हेमा शर्मा

फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. टीवी का सबसे रोमांचक और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 18 के साथ लौट रहा है. इस शो में एक बार फिर होस्ट सलमान खान मस्ती-मजाक करते और कंटेस्टेंट्स को झाड़ लगाते नजर आने वाले हैं. लंबे वक्त से शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर सामने आ रहे हैं. अब आजतक के पास 'बिग बॉस 18' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है. हम आपको बता रहे है कि शो के नए सीजन में आखिर कौन से सितारे आपका मनोरंजन करने आएंगे.

Advertisement

'बिग बॉस' के बीते दो सीजन में मेकर्स ने इन्फ्लुएंसर्स को मौका दिया था. लेकिन 'बिग बॉस 18' के साथ मेकर्स अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. इस बार शो में टीवी के जाने-माने एक्टर्स के साथ-साथ सुर्खियों में रहने वाले सितारों को बुलाया गया है. इनके अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके सितारे भी बिग बॉस के घर में लॉक होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे, जो 'बिग बॉस 18' के घर में होंगे बंद.

1. निया शर्मा

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इस शो में एंट्री लेने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, निया शो में लिमिटेड वक्त के लिए ही होंगी. उन्हें अमीषा पटेल और अब्दू रोजिक की तरह टीआरपी और माहौल बनाने के लिए कुछ वक्त बिग बॉस के घर में रखा जाएगा. इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी' में भी निया शर्मा बतौर गेस्ट नजर आई थीं. 

Advertisement
निया शर्मा

2. शिल्पा शिरोडकर

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी 'बिग बॉस 18' में एंट्री कर रही हैं. शिल्पा, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं और तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'भ्रष्टाचार' से 1989 में की थी. इस फिल्म में उनके साथ रेखा और मिथुन चक्रवर्ती उनके साथ थे. इसके बाद उन्हें 'आंखें', 'गोपी किशन', 'खुदा गवाह' और 'हम' जैसी फिल्मों में देखा गया था. सलमान खान के शो से शिल्पा लाइमलाइट में कमबैक करेंगी.

शिल्पा शिरोडकर

3. नायरा बनर्जी

फेमस टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' और 'पिशाचिनी' में नजर आ चुकी नायरा बनर्जी भी 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी. उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 13' में देखा गया था. नायरा का असली नाम मधुरिमा है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी. इसके बाद उन्हें 'काल धमाल मालामाल' नाम की एक फिल्म में भी देखा गया था. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस रियलिटी शो में धमाल कर पाती हैं या नहीं. 

नायरा बनर्जी

4. मुस्कान बामने 

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'अनुपमा' में पाखी का रोल निभाने वाली मुस्कान बामने भी 'बिग बॉस 18' में नजर आने वाली हैं. मध्यप्रदेश से आईं मुस्कान को पिछली बार फिल्म 'हसीना' में देखा गया था. ये पहली बार है जब वो किसी रियलिटी शो में हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

 

मुस्कान बामने

5. चाहत मणि पांडे

'हमारी बहू सिल्क', 'नाथ - जेवर या जंजीर' जैसे शो में नजर आ चुकीं चाहत मणि पांडे घर-घर में फेमस हैं. मध्यप्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने अपने होमटाउन दमोह से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ा, जिसमें उनकी हार हुई. इसके बाद वो एक्टिंग में वापस आ गईं. अब वो 'बिग बॉस 18' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

चाहत मणि पांडे

6. श्रुतिका अर्जुन राज

साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी 'बिग बॉस 18' में कहर ढाती नजर आएंगी. तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं.

श्रुतिका अर्जुन राज

7. अविनाश मिश्रा

बिना हैंडसम एक्टर के बिग बॉस के सीजन पूरे नहीं होते. हर सीजन में किसी न किसी डैशिंग एक्टर को लिया जाता है. इस बार वो अविनाश मिश्रा हैं. छत्तीसगढ़ से आए अविनाश टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'इश्कबाज' संग अंत में नजर आ चुके हैं. अपने को-स्टार्स के साथ उनके अफेयर के चर्चे बहुत रहे हैं. देखना होगा कि बिग बॉस के घर में किसी फीमेल कंटेस्टेंट के दिल को चुराते हैं या नहीं.

Advertisement
अविनाश मिश्रा

8. चुम दरंग

बिग बॉस के घर में पहली बार अरुणाचल प्रदेश से आई एक्ट्रेस चुम दरंग हिस्सा ले रही हैं. 'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम कर चुकीं चुम शो में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चुम दरंग ने कई ब्यूटी पेजेंट भी जीते थे. जानकारी के मुताबिक, चुम बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रीक्षांत गोस्वामी को डेट कर रही हैं. 

 

चुम दरंग

9. शहजादा धामी

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने को लेकर सुर्खियों में रहे शहजादा धामी भी 'बिग बॉस 18' में एंट्री करने वाले हैं. शो से बाहर होने के बाद शहजादा लो प्रोफाइल रखे हुए हैं. ऐसे में देखना होगा कि रियलिटी शो में वो क्या कमाल करते हैं. 

शहजादा धामी

10. सारा खान और अरफीन खान

नील भट्ट और ऐश्वर्या के बाद अब इस साल एक और पति-पत्नी की जोड़ी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने को तैयार है. 'बिग बॉस 18' में सारा अरफीन खान और उनके पति अरफीन खान हिस्सा ले रहे हैं. सारा एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं तो वहीं उनके पति अरफीन खान लाइफ कोच हैं. सारा को कई शोज और फिल्मों में देखा जा चुका है. अरफीन, ऋतिक रोशन जैसे सितारों के लाइफ कोच हैं और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

Advertisement
सारा आफरीन खान और आफरीन खान

11.  एलिस कौशिक

टीवी सीरियल 'पंड्या स्टोर' में रावी का किरदार निभाने चुकीं एक्ट्रेस एलिस कौशिक भी 'बिग बॉस 18' में हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली में पैदा हुईं एलिस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'कहां हम कहां तुम' में भी काम किया. माना जा रहा है कि एलिस अपने को-स्टार कंवर ढिल्लों के प्यार में हैं.

एलिस कौशिक

12. करणवीर मेहरा

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को जीतने के बाद 'बिग बॉस 18' में करणवीर मेहरा अपनी किस्मत आजमाने चले हैं. एक शो जीतने के कुछ ही दिनों बाद करण बिग बॉस में एंट्री को तैयार हैं. पिछले कुछ वक्त से करण अपनी पत्नियों देविका नेहरा और निधि सेठ से तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. यही उन्हें इस विवादित शो के लिए बेस्ट इंसान बनाता है.

करणवीर मेहरा

13. हेमा शर्मा

'बिग बॉस 18' एं तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर हेमा शर्मा भी आा रही हैं. उन्हें इंटरनेट पर वायरल भाभी के नाम से जाना जाता है. 'दबंग 3' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम भी किया है. इंटरनेट पर हेमा का शरारती अंदाज यूजर्स को पसंद है. अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में वो क्या करती हैं.

Advertisement
हेमा शर्मा

जानकारी के मुताबिक, इन सभी सितारों ने शो में अपनी एंट्री के प्रोमो को शूट कर लिया है. इस लिस्ट में अभी और नाम जुड़ सकते हैं. 4 अक्टूबर को सलमान खान शो के एपिसोड को शूट करना शुरू करेंगे. 6 अक्टूबर से 'बिग बॉस 18' टीवी पर आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement