बिग बॉस 2020 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी घरवालों की खिंचाई की. सलमान पिछले वीकेंड का वार एपिसोड्स की तरह गुस्से में तो नहीं दिखे मगर जान कुमार सानू को लेकर राहुल वैद्य द्वारा किए गए नेपोटिज्म के कमेंट पर उन्होंन राहुल वैद्य की क्लास लगा दी. इसके बाद उन्होंने जैस्मिन भसीन को भी चेताया.
अभिनव की हुई खिंचाई
अभिनव ने अपनी सफाई में उदाहरण दिया मगर राहुल और जैस्मिन को इस पर फर्क नहीं पड़ा. अभिनव को सलमान खान ने वकील कह कर बुलाया. अभिनव ने कई सारे उदाहरण देने की कोशिश की मगर सलमान नहीं माले. अभिनव अपनी सफाई में कई सारे उदाहरण देने लगे मगर पवित्रा पुनिया ने उनका विरोध किया.
सलमान ने जैस्मिन को समझाया
सलमान ने कहा कि उन्हें 50 से ज्यादा कॉल आई हैं. सभी लोग कह रहे हैं कि आप गलत हैं. इसके बाद जैस्मिन ने कबूला कि वे गुस्सा गई थीं. उन्होंने ये भी कबूला कि उन्होंने गुस्से में गाली दी और पानी फेंका.
रूबीना ने दी अपनी सफाई
राहुल ने हर एक टास्क में गलत इंटेंशन दिखाई. अगर जैस्मिन तीन दिन तक रो रही हैं तो उसमें कुछ बात तो होगी. इसपर सलमान ने कहा कि रुबीना आप कहीं और चली गईं. रुबीना की सफाई का सलमान पर कोई असर नहीं पड़ा.
नेपोटिज्म पर राहुल वैद्य की लगी क्लास
राहुल वैद्य ने जिस तरह से जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म के तहत कमेंट किया था उनकी क्लास लगनी तो तय थी. राहुल वैद्य को घर का खलनायक घोषित किया गया. सलमान ने जमकर राहुल वैद्य की क्लास लगाई. सलमान बॉलिवुड इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के नाम लेते हुए बताते हैं कि उन्होंने अपने टैलंट के दम पर बहुत कुछ हासिल किया हैं. वे कहते हैं कि किसी को भी किसी भी तरह के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है. सलमान कहते हैं कि जान अपने दम पर शो में आए हैं और घर के बाकी सदस्य भी अपनी दम पर आए हैं.
घर में हो रही हिंसा पर बोले सलमान
सलमान खान घर में हो रही हिंसा वाली बात पर चर्चा करते नजर आए. हर एक चीज की एक मर्यादा होती है. सभी घरवाले कहते हैं कि रूबीना दिलैक को सबसे ज्यादा हिंसक ठहराया. इस पर रूबीना अपना पक्ष रखती हैं और सभी घरवाले उनके विरोध करते हैं. मगर कोई भी इस बात पर उनके साथ खड़ा नहीं होता है.