scorecardresearch
 

BB14 में पलटेगा सीन, तूफानी सीनियर्स के पावर्स को जान अटकी घरवालों की सांसें

इस बार शो में इन सीनियर्स की अहम भूमिका रहेगी. सीनियर्स के पास शो में कुछ पावर्स होंगी. अब किस भूमिका में नजर आएंगे तूफानी सीनियर्स इस बात का हिंट नए प्रोमो वीडियो में मिल रहा है.

Advertisement
X
सीनियर कंटेस्टेंट्स संग सलमान खान
सीनियर कंटेस्टेंट्स संग सलमान खान

बिग बॉस 14 की शुरुआत हो चुकी है. फैन्स को शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. शो में इस बार कई सारे बदलाव हुए हैं. और सबसे बड़ा बदलाव ये है कि कंटेस्टेंट्स के साथ शो में इस बार 3 तूफानी सीनियर्स की भी एंट्री हुई है. इस बार शो में इन सीनियर्स की अहम भूमिका रहेगी. सीनियर्स के पास शो में कुछ पावर्स होंगी. अब किस भूमिका में नजर आएंगे तूफानी सीनियर्स इस बात का हिंट नए प्रोमो वीडियो में मिल रहा है. 

Advertisement

कलर्स ने इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस प्रोमो वीडियो के जरिए इस बात का संकेत तो मिल ही रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स पर तूफानी सीनियर्स का दबदबा होने जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 14 के 4 कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट किया है. प्रोमो से हिंट मिल रहा है इन रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ बड़ा होने वाला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इन चार कंटेस्टेंट्स को कौन सी चुनौती का सामना करना होगा. 

 

प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है- ऐसी कौन सी पॉवर्स है सानियर्स के पास, कि अटक गई है बिग बॉस के घरवालों की सांस. बता दें कि आज के एपिसोड में तूफानी सीनियर्स की भूमिकाओं के बारे में विस्तार से पता चलेगा. 

Advertisement

ये चार कंटेस्टेंट किए गए रिजेक्ट

बिग बॉस 14 में सीनियर्स ने जिन चार कंटे्टेंट्स को रिजेक्ट्स किया है वो हैं रुबीना दिलैक, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू और निशांत सिंह मलकानी. अब इन चारों के भविष्य का फैसला आने वाले एपिसोड में सामने आएगा.

 

Advertisement
Advertisement