scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस ने दिल्ली के करोल बाग में एक दुकान के कर्मचारी को पीटा

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस पूजा मिश्रा पर दिल्ली के एक जाने माने स्टोर के एक कर्मचारी की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X
पूजा मिश्रा
पूजा मिश्रा

मॉडल और टीवी एक्ट्रेस पूजा मिश्रा पर दिल्ली के एक जाने माने स्टोर के एक कर्मचारी की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

पुलिस ने सोमवार को कहा कि 'बिग बॉस' 5 की कंटेस्टेंट रही पूजा मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली के करोल बाग में स्थित स्टोर के कर्मचारी की रविवार रात पिटाई करते कैमरे में कैद कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'मॉडल ने न केवल कर्मचारी की पिटाई की बल्कि उसने एक पिस्तौल निकाला और उसे गोली मारने की धमकी दी.' अधिकारी ने कहा कि एक ग्राहक के साथ बहस के बाद मॉडल अपना आपा खो बैठी थी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इस बात का पता लगाना अभी बाकी है कि आखिर मॉडल ने अपना आपा क्यों खोया. हमने घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है. मामले की जांच जारी है.'

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement