'बिग बॉस' के छठे संस्करण की विजेता बनीं टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया की नजरों में उनके प्रतिद्वंद्वी इमाम सिद्दीकी शो के विजेता हैं.
उर्वशी ने बताया, ‘शो की टैगलाइन ‘अलग छे’ देखकर मुझे लगता था कि इमाम ही यह शो जीतेंगे. मुझे अपनी जीत के कोई आसार नहीं नजर आ रहे थे.’
उर्वशी ने कहा कि जब डेलनाज़ घर से बाहर निकलीं, तो उन्हें हैरत हुई, क्योंकि उनकी नजरों में डेलनाज़ इस शो की प्रबल दावेदार थीं. अपनी रणनीति के बारे में उन्होंने बताया कि वह बस खुद को जीती रहीं और ईमानदार बनी रहीं.
उर्वशी ढोलकिया ने कहा कि इमाम ने भले ही शो के दौरान प्रतिभागियों से झगड़े किये हों, पर दर्शकों के लिए वह पूरे मनोरंजक थे, इसलिये वह विजेता हैं.