लंबी बहस और कलेश के बाद आखिरकार वह समय आ गया है, जब दोनों ओर से तबादला होगा. पिछले हफ्ते गौहर और अरमान की अदला-बदली हुई थी, इस बार इस बात को लेकर घर के सदस्यों में काफी चिंता है कि किसकी बारी आएगी.
कौन जाएगा जहन्नुम और कौन आएगा जन्नत में
दिन के शुरू में बिग बॉस अरमान और गौहर को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. वे अरमान से ऐसे दो जन्नतवासियों को नॉमिनेट करने के लिए कहते हैं जिन्होंने टास्क मे सबसे कम योगदान दिया है. दूसरी ओर गौहर से ऐसे दो नाम लेने के लिए कहते हैं जिन्होंने जहन्नुम में सबसे ज्यादा काम किया है. वे दोनों अपनी टीमों के पास लौटते हैं और कोई भी नाम लेने से पहले सहमति बनाते हैं. उनसे इन पर चर्चा करने और घर के सभी सदस्यों के सामने इनके नाम लेने के लिए कहा जाता है.
अरमान ने पलटी बाजी
जन्नतवासी तय करते हैं कि रजत और संग्राम के नाम लिए जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने काम में सबसे कम योगदान दिया है. लेकिन जब बिग बॉस अरमान से पूछते हैं तो वे संग्राम और एंडी का नाम लेते हैं. वे सफाई देते हैं कि रजत की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उनका नाम लेना सही नहीं, इसलिए एंडी ठीक रहेंगे. यह सुनकर एंडी सकते में आ जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी पीठ में छुरा भोंका गया है.
एंडी बने बकरा
एंडी अरमान के आखिरी समय में फैसला बदलने को लेकर काफी खफा हो जाते हैं. एंडी कहते हैं कि जब उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है तो ऐसे में उन्हें बकरा बनाए जाने की क्या जरूरत थी. एंडी रजत पर भी अपना गुस्सा निकालते हैं. वे कहते हैं कि अगर उनकी तबियत ठीक नहीं है तो उन्हें गेम का हिस्सा नहीं रहना चाहिए. कप्तान होने के नाते, तनिषा उसे समझाने की कोशिश करती हैं कि यह फैसला मानवता के आधार पर लिया है इसे पर्सनली नहीं लिया जाना चाहिए. दूसरी ओर, काम्या गौहर से गुस्सा हैं कि उन्होंने खुद का और कुशाल का नाम क्यों लिया.
रजत की सेहत बनी सिरदर्द
कुछ समय बाद रजत की सेहत और खराब हो जाती है क्योंकि उन्होंने तीन दिन से ढंग से खाना भी नहीं खाया है. घर के सदस्य बिग बॉस के खिलाफ विद्रोह करने लगते हैं और उसे घर से चलता करने के लिए कहते हैं. आखिरकार, रजत को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और डॉक्टर से चेकअप कराकर कुछ दवाएं दी जाती हैं. इसके बाद, बिग बॉस अरमान और तनिषा को बुलाते हैं और उनसे रजत की देखभाल करने के लिए कहते हैं. वे कहते हैं कि वे रजत से सख्ती न बरतें.
आसिफ अजीम की एंट्री
शाम को बिग बॉस शिल्पा को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और वे अदला-बदली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. एंडी और संग्राम जहन्नुम जाते हैं तो गौहर और कुशाल जन्नत में आ जाते हैं. उनका स्वागत माला और टीके से होता है. थका देने वाले दिन के बाद जब घर के सभी सदस्य आराम फरमाने जा रहे होते हैं, उसी समय बिग बॉस सरप्राइज देते हैं. मॉडल आसिफ अजीम की नाटकीय एंट्री होती है और वे स्विमिंग पूल से निकलते हैं. धमाल के लिए तैयार रहें.