टीवी शो 'बिग बॉस' की वजह से एक्टर सलमान खान फिर विवादों में हैं. उनके खिलाफ कथित धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. अदालत के आदेश के बाद शो के प्रोड्यूसर्स और सलमान के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया. सलमान शो के होस्ट हैं.
हैदराबाद के कारोबारी मोहम्मद फसीहुद्दीन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. उनका कहना है कि शो में 'जन्नत' और 'जहन्नुम' को जिस तरह दिखाया गया, उससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.
क्या जांच के सिलसिले में सलमान को बुलाया जाएगा, यह पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने 13 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की. हम मामले की जांच करेंगे और आगे बढ़ने से पहले सबूत जुटाएंगे.' आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अभी कानूनी सलाह ले रही है कि क्या जांच करना शहर की पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है या नहीं.