scorecardresearch
 

मैं तो सलमान खान की पूजा करता हूं: कुशाल टंडन

बिग बॉस के घर से कुशाल जब से बेघर हुए हैं तब से ये मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो कुशाल के फैन्‍स चाहते हैं कि कुशाल को जल्‍द से जल्‍द बिग बॉस के घर में वापस लाया जाए, वहीं कुशाल इस बात से दुखी हैं कि सलमान खान द्वार उनसे माफी मांगने की बात को मीडिया में गलत ढंग से पेश किया गया.

Advertisement
X
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन

बिग बॉस के घर से कुशाल जब से बेघर हुए हैं तब से ये मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो कुशाल के फैन्‍स चाहते हैं कि कुशाल को जल्‍द से जल्‍द बिग बॉस के घर में वापस लाया जाए, वहीं कुशाल इस बात से दुखी हैं कि सलमान खान द्वार उनसे माफी मांगने की बात को मीडिया में गलत ढंग से पेश किया गया.

Advertisement

दरअसल, कुशाल ने कहा था कि सलमान ने उनसे माफी मांगी थी, लेकिन शनिवार को बिग बॉस के वीकएंड एपिसोड में सलमान इस बात से खासे नाराज नजर आए. उन्‍होंने कहा, 'कुशाल हालात का फायदा उठा रहे हैं. मैंने उनसे यूं ही माफी मांग ली थी कि जो हुआ वो बीती बात है, लेकिन कुशाल तो इस बात का माइलेज ले रहे हैं.'

अब इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कुशाल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्‍यू दिया है. उनके मुताबिक, 'बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद मैंने जो कुछ भी कुहा उसका गलत मतलब निकाला गया. ये सच है कि सलमान सर ने मुझसे माफी मांगी थी, लेकिन वो सिर्फ मुझे चियर-अप करने के लिए थी.'

उन्‍होंने कहा, 'घर में रहते हुए शनिवार को सलमान ने मुझे बताया कि तनीषा के प्रति मेरा रवैया ठीक नहीं था और मुझे उनके वजन, करियर और उनकी बहन को लेकर पर्सनल कॉमेंट नहीं करने चाहिए थे. मैं दुखी हो गया था, मेरा चेहरा लटक गय और मैं पूरे एपिसोड के दौरान शांत था, तब सलमान सर ने मुझसे कहा कि कुशाल तुम मेरे भाई जैसे हो और अगर तुम्‍हें बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं. मैंने सभी को बिलकुल यही बात बताई, लेकिन मुझे नहीं पता कि मीडिया समेत सभी लोग इस बात पर क्‍यों इतना हो-हल्‍ला मचा रहे हैं.'

Advertisement

कुशाल के मुताबिक, 'सलमान सर के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है. मैंने उनके बारे में कभी कुछ खराब नहीं कहा क्‍योंकि वो सिर्फ मेरी प्रेरणा ही नहीं बल्कि मैं तो उनकी पूजा करता हूं. वो सलमान ही हैं जिन्‍होंने मुझसे कहा था कि कुशाल मैं तुम में एक स्‍टार को देखता हूं और तुम्‍हारा भविष्‍य बहुत उज्‍ज्‍वल है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. सलमान ने शो के दौरान हमेशा मेरी तारीफ की. मैं इससे ज्‍यादा और क्‍या कह सकता हूं.'

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि सलमान की गुड बुक्‍स में फिर से वापस आने के लिए कुशाल को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. वैसे, ऐसी भी खबरें हैं कि कुशाल बिग बॉस के घर वापस आ सकते हैं तो ऐसे में ये और भी ज्‍यादा जरूरी हो जाता है कि वो सलमान के साथ जल्‍द से जल्‍द पैचअप कर लें.

Advertisement
Advertisement