scorecardresearch
 

अरमान कोहली बिग बॉस के घर से गिरफ्तार, सोफिया हयात ने की थी पुलिस में शिकायत

बिग बॉस 7 के प्रतियोगी अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें लोनावला में बिग बॉस के घर से सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. बिग बॉस सीजन 7 की ही प्रतियोगी सोफिया हयात ने अरमान कोहली पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था और उन पर केस दर्ज कराया था.

Advertisement
X
अरमान कोहली
अरमान कोहली

रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में अब तक का सबसे रियल ड्रामा. पुलिस ने ब्रिटिश सिंगर और बिग बॉस 7 की निष्‍कासित प्रतियोगी सोफिया हयात की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया. अरमान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोफिया हयात ने अरमान पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था.

Advertisement

अरमान कोहली के खिलाफ पुलिस ने धारा-509 (शब्‍दों या हरकतों से किसी को प्रहार करना), धारा- 504 (जानबूझकर किसी को उकसाना) और धारा- 324 (नुकसान पहुंचाने के मकसद से किसी चीज का इस्‍तेमाल कर हमला करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इन धाराओं के तहत अरमान को एक-दो साल की कैद या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ दी जा सकती हैं.

आज तक ने जब अरमान के पिता और निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली से संपर्क किया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं. मैं कई दिनों से सो नहीं पाया हूं. मैं उसका पिता हूं. कोई नहीं समझ सकता कि मुझ पर क्‍या गुजर रही है.'

 पुलिस की गिरफ्त में अरमान कोहली

सोफिया जिस तेवर में बिग बॉस के घर से निकली थीं, तभी से तूफान के आसार नजर आने लगे थे. बिग बॉस के घर में दबंगई करने वाले अरमान कोहली बेपरवाह थे. उन्‍हें तो खबर भी नहीं है कि मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है. अरमान कोहली घर से बेघर हो चुकीं सोफिया की पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत से अंजान थे. उन्‍होंने सोचा होगा कि हर सीजन में ऐसा होता है. लोग गुस्सा होते हैं, पैर पटकते हैं, शिकायत करते हैं, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले आखिर मुकाबले से बाहर हो जाते हैं.

Advertisement

मुकाबले से बाहर होने वाला प्रतियोगी अगर नाइंसाफी की बात करे, तो सुनता भी कौन है. लेकिन सोफिया इस बार बिग बॉस के खेल को उस चारदीवारी से बाहर लेकर आ गईं. सोफिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में यह शिकायत की थी. पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी. चूंकि बिग बॉस का स्टूडियो लोनावला इलाके में है इसलिए पुलिस ने इस केस को लोनावला पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया.

लोनावाला पुलिस ने 16 दिसंबर को बिग बॉस के घर का दरवाजा खटखटा दिया. सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस ने अरमान को कनफेशन रूम में बुलाया और उन्‍हें वहीं से ही बाहर भेज दिया गया. लेकिन बिग बॉस भी तो खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं. घर के दूसरे लोगों को कुछ पता नहीं है कि बाहर सोफिया और अरमान की लड़ाई किस मोड़ पर पहुंच चुकी है. किसी को नहीं पता कि इस वक्त पर्दे का शो, बाहर चल रहे रियल शो के सामने फीका पड़ चुका है.

बिग बॉस ने इसके बाद तनिषा को कनफेशन रूम में बुलाया. तनिषा को शो के परंपरागत अंदाज में निर्देश दिया गया कि वो अरमान का बैग पैक करके भिजवा दें. अरमान के एग्जिट को लेकर तनिषा को बिग बॉस ने बताया है कि उन्‍हें किसी बेहद जरूरी काम से जाना पड़ा है.

Advertisement

बिग बॉस के खेल में ऐसा ट्विस्ट पहली बार आया है कि घर से बाहर निकला कोई प्रतियोगी इस पर असर डाल सके. पहली बार कोई खिलाड़ी इस तरह मुकाबले से बाहर हुआ है. अब बिग बॉस के दो किरदार, बाहर की दुनिया में एक अलग समीकरण बना बैठे हैं.

सोफिया हयात

सोफिया के मुताबिक 4 दिसंबर को उनके साथ अरमान कोहली ने बदसलूकी की. इस दिन का कुछ ही हिस्सा शो में दिखाया गया और बाकी ऑन एयर नहीं किया गया. लोनावाला पुलिस ने चैनल से बिग बॉस के घर की उस एपीसोड की सारी फुटेज भी मांगी थी, जिससे सब स्‍पष्‍ट हो सके. चैनल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन प्रोड्यूसर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

रिएलिटी शो का इतना रियल ड्रामा दर्शकों को पहली बार देखने मिल रहा है. अरमान के खिलाफ पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी, लेकिन लोगों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान के एग्जिट को लेकर बिग बॉस के घर में कैसी-कैसी कहानियां बनेंगी.

कैसी अजीब बात है कि बिग बॉस के घर में इस तरह दहाड़ने वाले अरमान कोहली अब खुद पुलिस की गिरफ्त में हैं. और ये गिरफ्तारी बिग बॉस का टास्क नहीं है.

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी राहुल महाजन ने कहा कि विवाद तो हर रिएलिटी शो में होता है, लेकिन अगर हिंसा हो रही है तो बिग बॉस को हिंसा करने वाले प्रतियोगी को तुरंत घर से निकाल देना चाहिए. रिएलिटी शो में हिंसा किसी के साथ भी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement