बिग बॉस के घर में एक नया मोड़ आने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शो में और ज्यादा तड़का लगाने के लिए संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहातगी, निष्कासित प्रतिभागी कुशाल टंडन और अरमान कोहली की लिव-इन गर्लफ्रेंड तान्या सिंह बिग बॉस के लोनावला स्थित घर में अगले हफ्ते एंट्री ले सकते हैं.
एक सूत्र के मुताबिक ये तीनों एक स्पेशल टास्क के लिए बिग बॉस के घर आने वाले हैं. इसे फ्रीज टास्क नाम दिया गय है, जिसके तहत घरवालों को तो बिना हिले-डुले मूर्ति बनकर खड़े रहना होगा, जबकि तीनों मेहमान पूरे घर में घूम सकेंगे. फ्रीज टास्क के समय प्रतिभागी किसी से बात नहीं कर सकते हैं. उन्हें ना तो प्रतिक्रिया देने की इजाजत होगी और ना ही अपनी भावनाओं को जाहिर करना होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस सीजन 6 की विजेता रहीं ऊवर्शी ढोलकिया को भी पिछले साल इसी तरह के टास्क से गुजरना पड़ा था. तब उनके दोनों बेटे बिग बॉस के घर के अंदर आए थे.
पायल और कुशाल दोनों कुछ घंटों के लिए बिग बॉस के घर में आएंगे, जबकि संग्राम और गौहर को फ्रीज रहन होगा. यह भी कहा जा रहा है कि चैनल की टीम अरमान की गर्लफ्रेंड से इस टास्क को करने के लिए मोलभाव कर रही है.
बहरहाल, कुशाल को बिग बॉस के घर में आने का जो मौका मिला है उससे साफ है कि सलमान ने उनके प्रति अपना रुख नरम कर लिया है.