रविवार को कैप्टन सलमान के 'हैंगओवर' के साथ बिग बॉस सीजन-8 की शुरुआत हुई. कैप्टन ने विमान पर जाने से पहले ही स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी, 'सबकी लगेगी वाट, क्योंकि यह है बिग बॉस सीजन-8'. तो अपने कैचलाइन की तरह वाकई इस सीजन 12 यात्रियों की 'वाट' लगने वाली है. अब कम से कम जैसी शुरुआत हुई है, उससे तो यही जान पड़ता है.
घर को बनाया विमान
बीते 7 सीजन में 'बिग बॉस' का घर किसी सपनों के महल जैसा होता था, लेकिन इस बार इसे एक डंप किए गए विमान का रूप दिया गया है. सभी 12 प्रतिभागी यानी कि यात्रियों को विमान की कुर्सियों पर ही सोना भी है. जाहिर तौर पर पहला सपना यहीं चूर-चूर हो गया बल्कि सपना छोड़िए अच्छे से नींद आ जाए यही बहुत है.
सबसे दिलचस्प यह रहा है कि 22 सितंबर को पहले दिन के एपिसोड में 12 में से दो यात्रियों की नींद भी छीन ली गई. भले ही इसे एक टास्क 'कुर्बानी' का नाम दिया गया हो और सभी यात्रियों ने मिलजुलकर जागने वाले साथी का नाम तय किया, लेकिन आने वाले दिनों में इसका असर दिखने वाला है. भई, अब कुर्बानी दी है तो काई निस्वार्थ थोड़े न बैठा हैं.
कपड़े तो छोड़िए खाने के भी लाले
इस बार पहले दिन सभी 12 यात्रियों को दिनभर ड्राई फ्रुट्स पर काम चलाना पड़ा है. यकीनन फिर भी सभी के चेहरों पर मुस्कान थी, लेकिन कब तक रहेगी.
कपड़ों को लेकर भी कशमकश जारी है. पहले 12 में से 6 लोगों के लगैज ही विमान के प्रांगण में आए, लेकिन बाद में सीक्रेट सोसाइटी ने सवाल-जवाब राउंड के बाद चार लोगों के सामान लौटा दिए. दो सदस्य प्रणीत भट्ट और डायांड्रा का लगैज अभी तक नहीं सौंपा गया है. दोनों खासे नाराज हैं. अभी शुरुआत है इसलिए सब चुप हैं, लेकिन ज्वालामुखी जल्द फूटेगा.
सवाल-जवाब के बहाने दुश्मनी के बीज
सीक्रेट सोसाइटी ने शुरुआत में उपेन पटेल, मिनिषा लांबा, प्रणीत भट्ट, डायांड्रा सोरेस, गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना का लगैज रोका. इस बाबत इनसे कुछ सवाल किए गए, जवाब की सच्चाई से खुश होकर चार लोगों के सामान सौंपे गए. अब सवाल-जवाब क्या थे, दुश्मनी के बीज थे और जिस युद्धभूमि में इसका बीजारोपण हुआ, उसके केंद्र में सोनाली राउत है. घर के सदस्यों के मुताबिक वह थोड़ी रिजर्व सी हैं.
दिल मिलने लगे हैं...
भले इसे फ्लर्ट का नाम दें या कुछ और लेकिन उपेन पटेल कीर्तिका पर चांस मारते दिखे. आर्य बब्बर ने भी मिनिषा लांबा को पानी पिलाने के बहाने गगरिया भरने की कोशिश की.
आगे क्या होगा, देखना दिलचस्प है क्योंकि अपने 'शकुनी मामा' यानी कि प्रणीत भट्ट खासे नाराज चल रहे हैं. अब तन पर कपड़ा और पेट में अन्न न हो तो किसी के सिर के ऊपर से पानी गुजरने लगेगा, भले ही प्रणीत बाबू के लंबे-लंबे बाल क्यों न हों.
फैशन शो इन वैम्प स्टाइल
बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम. शुरू करो फैशन शो लेकर शैतान का नाम. बिग बॉस के विमान में पहले दिन ऐसा ही हुआ. सदस्यों ने बैठे-बैठे रैम्प पर चलने की योजना बनाई और थीम रखा गया 'वैम्प स्टाइल'. सभी को इसमें मजा भी आया. वैसे सभी को एक ही थीम पसंद आई, मतलब की कमोबेश सभी 'वैम्प अवतार' को पसंद करते हैं.
फिलहाल, तो जो है यही है. आगे आगे देखिए होता है क्या...