scorecardresearch
 

'बिग बॉस' के घर अकेले रितिक की एंट्री, कटरीना गायब

फिल्‍म 'बैंग बैंग' आख‍िर 'बिग बॉस' के घर की घंटी बजाने के लि‍ए तैयार है. बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही फिल्‍म बैंग बैंग की पोस्‍ट प्रमोशन के लिए फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रहे रितिक रोशन आज बिग बॉस के घर पहुंचेंगे.

Advertisement
X
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

फिल्‍म 'बैंग बैंग' आख‍िर 'बिग बॉस' के घर की घंटी बजाने के लि‍ए तैयार है. बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही फिल्‍म बैंग बैंग की पोस्‍ट प्रमोशन के लिए फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रहे रितिक रोशन आज बिग बॉस के घर पहुंचेंगे.
जब सलमान खान को मिला रितिक रोशन का साथ...

Advertisement

कुछ दिन पहले ही इस फिल्‍म को बिग बॉस के घर प्रमोट किए जाने पर फिल्‍म की टीम ने साफतौर से मना कर दिया था. फिल्‍म की टीम ने बकायदा यह कहा था कि इस फिल्‍म को किसी भी टीवी रियलिटी शो या डेली सोप में प्रमोट नहीं किया जाएगा.

ले‍कि‍न खबर है कि रितिक फिल्‍म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. लेकिन खास बात यह है कि रितिक की एंट्री घर में अकेले ही होगी. क्‍योंकि सलमान खान शो में सिर्फ वीकेंड  पर नजर आते हैं. और यह भी खबर है कि उनकी एक्‍स गर्लफ्रैंड कही जाने वाली कटरीना कैफ भी बिग बॉस के घर नहीं आ रहीं. अब इसकी असल वजह क्‍या है यह तो कटरीना ही बता सकती हैं.

हालांकि रितिक से जब कटरीना के बिग बॉस के घर न आने की वजह पूछी गई तो उन्‍होंने कहा क‍ि कटरीना पहले से ही किसी और काम में वयस्‍त थीं, इसलिए वह नहीं आ पाईं. बल्कि वह तो जरूर आतीं क्‍योंकि उन्‍हें बिग बॉस शो काफी पसंद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement