scorecardresearch
 

'बिग बॉस' के घर में एंट्री के लिए किम कर्दाशियां को मिलेंगे 5 करोड़?

फेमस रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' अकसर घर में विदेशी हस्तियों की एंट्री से चर्चा में रहा है. 'बिग बॉस' के घर पहले ऑन एयर हुए सीजन्‍स में पोर्न स्‍टार सनी लियोन और पामेला एंडरसन जैसी हस्तियां एंट्री कर चुकी हैं.

Advertisement
X
Salman khan and Kim kardashian
Salman khan and Kim kardashian

फेमस रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' अकसर घर में विदेशी हस्तियों की एंट्री से चर्चा में रहा है. 'बिग बॉस' के घर पहले ऑन एयर हुए सीजन्‍स में पोर्न स्‍टार सनी लियोन और पामेला एंडरसन जैसी हस्तियां एंट्री कर चुकी हैं.

Advertisement

हाल ही में हॉलीवुड सेलेब किम कर्दाशियां की 'बिग बॉस 8' घर में एंट्री करने की खबरें सामने आ रही हैं. क्‍या आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर शिरकत करने के लिए किम को कितनी फीस दी जा रही है? सूत्रों की मानें तो बिग बॉस के घर एंट्री करने और कुछ देर रुकने के लिए किम को करीब 5 करोड़ रुपये अदा किए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक किम ने 'बिग बॉस' में इस शॉर्ट विजिट के दौरान इंडियन ड्रेस पहनने की इच्‍छा जाहिर की थी, जिसके चलते किम बिग बॉस के घर साड़ी पहने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ सकतीं हैं. रियलिटी शो और अपनी लीक सेक्‍स टेप के लिए जानी जाने वाली किम शनिवार को 'बिग बॉस' के सदस्‍यों से मुलाकात कर सकती हैं. हाल ही में किम पेपर मैग्‍जीन में अपने न्‍यूड फोटोशूट के चलते भी सुर्खियों में थी.

Advertisement
Advertisement