scorecardresearch
 

Bigg Boss के घर से बाहर हुईं निगार खान

गौहर खान 'बिग बॉस' के पिछले सीजन की विजेता रही थीं, लेकिन इस बार गेम में आईं उनकी बहन निगार इतनी खुशकिस्मत नहीं रहीं. उन्हें बिग बॉस के घर में आए अभी दो हफ्ते ही गुजरे थे कि रविवार को उन्हें घर से निकलना पड़ा. इस हफ्ते डिंपी, करिश्मा, सोनाली और निगार एविक्शन के लिए नॉमिनेट थीं.

Advertisement
X
निगार खान
निगार खान

गौहर खान 'बिग बॉस' के पिछले सीजन की विजेता रही थीं, लेकिन इस बार गेम में आईं उनकी बहन निगार इतनी खुशकिस्मत नहीं रहीं. उन्हें बिग बॉस के घर में आए अभी दो हफ्ते ही गुजरे थे कि रविवार को उन्हें घर से निकलना पड़ा. इस हफ्ते डिंपी, करिश्मा, सोनाली और निगार एविक्शन के लिए नॉमिनेट थीं. लेकिन डिंपी और करिश्मा शनिवार को ही सुरक्षित हो गई थीं.

Advertisement

रविवार को निगार और सोनाली के भाग्य का फैसला होना था. जनता ने सोनाली का साथ दिया और निगार मात खा गईँ. इस तरह वे एक बेहद ही छोटे से सफर के बाद घर से बाहर हो गईं और शो में कोई खास छाप भी नहीं छोड़ सकीं.

'बिग बॉस-7' के साथ गौहर खान का पिछला सीजन बेहतरीन रहा. उन्‍होंने न सिर्फ करोड़ों दिलों पर राज किया, बल्‍कि अंत में विजेता बनकर ही घर से बाहर निकलीं. लेकिन उनकी बहन निगार खान ऐसा कुछ भी नहीं कर पाईं. निगार खान 'बिग बॉस 8' के घर में ग्‍लैमर का तड़का लगाने में भी कामयाम नहीं रहीं. हालांकि घर से बाहर होने के बाद सलमान और घरवालों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पुनीत इस्सर और गौतम गुलाटी पर अपनी भड़ास जरूर निकाली.

Advertisement
Advertisement