रिएलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में पुनीत इस्सर और करिश्मा तन्ना के झगड़े जगजाहिर हैं. मगर इस जंग में कूदी पुनीत की बेटी का कमेंट खासा अभद्र है. इसको लेकर मुंबई के सेलिब्रिटी सर्किल में चर्चे जोरों पर हैं. पुनीत की बेटी निवरिती ने एक ट्वीट किया है. उसमें वह लिखती हैं कि क्या करिश्मा तन्ना के पिता स्वाभाविक मौत मरे. या उन्होंने खुद को मार डाला क्योंकि वह करिश्मा के पिता थे. करिश्मा जिसको बिल्कुल भी सेंस नहीं है.
इस ट्वीट को लेकर ट्विटर वर्ल्ड और उसके बाहर आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ तो अकाउंट ही गायब हो गया. मगर तब तक तमाम रणबांकुरे उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे.
अब जरा फ्लैशबैक में चलते हैं. जब बिग बॉस शुरू हुआ था तब करिश्मा पुनीत को देखकर रोने लगी थीं. वह बोली थीं कि पुनीत जी को देखकर मुझे अपने दिवंगत पिता याद आते हैं. पुनीत ने भी तब करिश्मा को अपनी बेटी बताया था.
मगर शो जीतने की भसड़ में दोनों इस शुरुआती भावुक रिश्तेदार को भूल गए. खैर, वह तो खेल है और सब अपने अपने ढंग से खेल रहे हैं. मगर खेल के बाहर से आया यह कमेंट किसी को हजम नहीं हो रहा.