वीकेंड का वाउ में सलमान खान ने शनिवार को घरवालों की अच्छे से खबर ली. सबसे पहले सलमान खान ने आर्य को समझाया और सोनाली राउत के घर में आने से घरवालों के उतरे चेहरों को लेकर उन्होंने अच्छी खिंचाई की.
गौतम गुलाठी के मामले पर सलमान खान ने घरवालों को अच्छे से आईना दिखाया. सलमान ने घरवालों से कहा कि वे हाथ उठाएं जिन्होंने न गाली दी हो न गाली खाई हो. घर के किसी सदस्य का हाथ नहीं उठा. सलमान ने करिश्मा तन्ना को अच्छे से समझाने की कोशिश की. करिश्मा को कहा कि आपने गौतम को स्टार बना दिया है.
उन्होंने कहा कि एक बंदे के सॉरी बोलने के बावजूद आप सभी लोगों ने उसको निशाना बनाया. सलमान खान ने करिश्मा तन्ना को यहां तक कह दिया कि अगर बच्चे यहां न हों तो मेरे मुंह से भी गाली निकल आती. सलमान ने करिश्मा को साफ कहा कि गौतम की बदतमीजी को तुमने गेम में तब्दील किया. अगर आप सही में हर्ट होतीं तो आप इसे गेम में चेंज नहीं करतीं.
सलमान ने करिश्मा से इस मसले पर अलग से बात भी की और उन्हें अच्छे से समझाया और करिश्मा की बातों को कैं कैं कैं बताया. करिश्मा अपनी बात को सही से नहीं रख पाईं. कह सकते हैं कि करिश्मा गौहर की राह पर चल पड़ी हैं. शायद यह उनकी जीत का फॉर्मूला हो. सलमान ने गौतम के लुक को साइको तक बता डाला. नया टिवस्ट यह कि बिग बॉस के घर से एविक्शन रविवार को होगा जो पहले शनिवार को हुआ करता था. प्रणीत सुरक्षित हैं और तलवार सुकीर्ति और गौतम के सिर पर लटक रही है.