बिग बॉस-08 में रविवार की रात खास होने वाली है. जी हां शनिवार और रविवार को आप सलमान खान से मिलते हैं, ये तो खास है ही, लेकिन एक और खास बात है. रविवार को बिग बॉस के घर में खूबसूरत श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘हैदर’ के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं.
शाहिद और श्रद्धा ने कुछ वक्त घर के सदस्यों के साथ बिताया. जैसे सीक्रेट सोसाइटी के दिए चैलेंज घर के निवासियों के लिए कम थे, इन दोनों ने उन्हें अपनी तरफ से नए चैंलेज दे दिए. सलमान खान के साथ बिग बॉस-08 के मंच पर शाहिद और श्रद्धा ने अपनी फिल्म ‘हैदर’ के गाने ‘बिस्मिल’ पर ठुमके लगाए. इसके अलावा श्रद्धा ने अपनी फिल्म का एक गाना भी गाया.
बिग बॉस में शाहिद और श्रद्धा (तस्वीर: आलोक)
कहते हैं न अंत भला तो सब भला, खैर शाहिद और श्रद्धा के लिए ये बात कही जा सकती है क्योंकि बिग बॉस के घर में उनके कुछ घंटे खत्म हो गए. लेकिन इस घर में रहने वाले लोगों की मुसीबतें इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं हैं.
आपको अंदर की बात बता दें कि आज सीक्रेट सोसाइटी के सदस्य दीपशिखा नागपाल और आर.जे. प्रीतम भी घर के लोगों में शामिल हो जाएंगे.