scorecardresearch
 

Bigg Boss 8: सोनाली राउत की वापसी, गौतम, प्रणीत और सुकीर्ति होंगे नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में फूट के बीज पड़ चुके हैं. दीपशिखा की टीम घर में प्रीतम की टीम से सुपीरियर बनने की जुगत में लग गई है. दीपशिखा की टीम को घर में कोई भी काम नहीं करने का विशेषाधिकार प्राप्त है.

Advertisement
X
Bigg Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' के घर में फूट के बीज पड़ चुके हैं. दीपशिखा की टीम घर में प्रीतम की टीम से सुपीरियर बनने की जुगत में लग गई है. दीपशिखा की टीम को घर में कोई भी काम नहीं करने का विशेषाधिकार प्राप्त है. उनकी हर मांग को घर के गुलामों को पूरा करना होगा.

Advertisement

प्रीतम की टीम के पास कोई विशेषाधिकार नहीं है, इसलिए उन्हें कोई भी काम करने से पहले दीपशिखा की टीम से इजाजत लेनी होगी. दोनों टीमों के बीच यह गैर-बराबरी फूट के बीज बोने का काम कर रही है. इसी तरह हर छोटा-बड़ा मसला दोनों के बीच तकरार की वजह बनने लगती है. गुलाम होने के बावजूद प्रीतम की टीम हर काम को पूरी मस्ती के साथ काम करने का फैसला लेती है. गौतम फ्रेंच वेटर की तरह कपड़े पहनता है और वह हर किसी की इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है. बाकी के सदस्य घर को साफ करने में लगते हैं और खाना बनाते हैं.

गौतम, प्रणीत और सुकीर्ति होंगे नॉमिनेट
बिग बॉस घोषणा करते हैं कि इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी को लिविंग एरिया में जमा होने के लिए कहा जाता है. सुकीर्ति पर बिग बम गिर चुका है इसलिए वे सीधे नॉमिनेट हो चुकी हैं. सब कन्फेशन रूम में जाते हैं और अपनी पसंद के लोगों को नॉमिनेट करते हैं. आखिर में गौतम और प्रणीत के नाम नॉमिनेशन में आते हैं.

Advertisement

सबसे बड़ा सरप्राइज, सोनाली राउत
घर में सबसे बड़ा सरप्राइज सोनाली की वापसी के रूप में आता है. सोनाली राउत को देखकर सब हैरत में रह जाते हैं. कुछ खुश होते हैं तो कुछ खुश होने का दिखावा करते हैं. इस ट्विस्ट के साथ बिग बॉस के घर एक बार फिर 15 लोग हो जाते हैं.

सबके साथ बराबरी का व्यवहार करते हुए बिग बॉस नामित सदस्यों से कहते हैं कि वे दर्शकों से अपील कर सकते हैं, इसके लिए जरिया बनता है, 'दिल की बात प्रीतम के साथ.'

Advertisement
Advertisement