'बिग बॉस' के घर में 17वें दिन का माहौल भी हंगामेदार रहने वाला है. फर्क सिर्फ इतना है कि यह हंगामा शादी के जश्न का है. टास्क ही सही, लेकिन दिनभर पूरे घर में यही धमक सुनाई देगी कि दुल्हन तो जाएगी दुल्हे राजा के साथ. मिनिषा लांबा और आर्य बब्बर ने 16वें दिन दिए गए टास्क को अच्छे से पूरा किया. 'बिग बॉस' ने उन्हें पांच और टास्क दिए थे, जिन्हें आज पूरा किया जाएगा.
बुधवार को दिए गए पांच कार्यों में घरवालों को सोनाली और उपेन को दुल्हा-दुल्हन की तरह तैयार करना होगा, 'बब्बर परिवार' के सभी लोगों का आशीर्वाद लेना होगा. घर मे पांच अलग-अलग जगहों पर वेडिंग पिक्चर्स लेनी होंगी. विवाह की कस्में खानी होंगी और दोनों को अपने हाथों पर मेहंदी से टैटू बनवाने होंगे.
प्यार, शरारत और शादी
मंगलवार के उलट बुधवार को 'लांबा परिवार' दिए गए सभी कार्यों को बड़े आराम से निपटा लेता है. बिना किसी शोर-शराबे के सबकुछ पूरा होता है. प्रीतम जहां बड़े प्यार से पांच तस्वीर खींचने का काम करता है, वहीं गौतम अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए उपेन और सोनाली की बाजू पर टैटू बना देता है. बब्बर टीम की करिश्मा तन्ना हल्दी वाला पानी फेंककर और अन्य दूसरे तरीकों से उपेन और सोनाली को परेशान करने की भरपूर कोशिश करती है.
इस जीत में मिनिषा की हार तो नहीं
दिलचस्प यह कि लांबा परिवार अपना संयम नहीं खोता है और दिमाग लगाकर काम करता है. लेकिन, लेकिन लेकिन. यहां एक गड़बड़ हो गई है. अब तक शांत और थोड़ी डिप्लोमैट मिनिषा ने बेहतरीन काम तो किया, लेकिन साथ ही घर में कई दुश्मन भी बना लिए हैं. 'बिग बॉस' लांबा परिवार को विजेता घोषित करते हैं.
पुरस्कार के तौर पर दो दिन से घरवालों के खाने से नदारद नमक उन्हें लौटा दी जाती है. हालांकि लग्जरी बजट का सभी घरवालों को अभी भी इंतजार है.