scorecardresearch
 

Bigg Boss 8: आज सलमान, साजिद और वाजिद मचाएंगे धमाल

फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद के करियर में सलमान खान का खास योगदान रहा है. रविवार को 'बिग बॉस' के एपिसोड में सलमान संग साजिद और वाजिद की तिकड़ी धमाल मचाने वाली है.

Advertisement
X
Bigg  Boss
Bigg Boss

फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद के करियर में सलमान खान का खास योगदान रहा है. रविवार को 'बिग बॉस' के एपिसोड में सलमान संग साजिद और वाजिद की तिकड़ी धमाल मचाने वाली है.
इस खास एपिसोड में साजिद-वाजिद ने सलमान खान के गानों की एक मेडली तैयारी की है, जिसमें उनके सारे सुपरहिट गीतों को मिलाकर एक गीत बनाया गया है. इसमें 'पार्टनर', 'एक था टाइगर' और 'दबंग' जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं. एपिसोड में तीनों मिलकर इन गानों पर खूब धमाल मचाएंगे.

Advertisement

सलमान खान 'बिग बॉस' शो के दौरान बताते हैं 'बिग बॉस' का ट्रैक भी साजिद-वाजिद ने तैयार किया है. सलमान खुलासा करते हैं कि उन्हें इस गाने को बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगा. आज रात 'बिग बॉस' के शो में कुछ ऐसे ही मजेदार खुलासे होंगे.

Advertisement
Advertisement