'बिग बॉस' से एक और सदस्य सोनी सिंह की बिदाई हो चुकी है और आज सोमवार के दिन फिर से नए हफ्ते की शुरुआत होगी. सोनी के जाने के बाद उपेन घर के बाकी सदस्यों डियांड्रा, सोनाली और आर्य के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करेंगें. उपेन लड़कियों के कपड़े पहने भी नजर आएंगे और करिश्मा और सुशांत उसकी सजने में मदद करेंगे. उपेन घर में दुपट्टा ओढ़े घूमते नजर आएंगे.
उस समय घर में मस्ती वाला माहौल बन जाएगा जब अली मिनिषा लांबा के साथ 'कैच मी इफ यू कैन' खेलेंगें . घर के सभी सदस्य अली को झाडू से पीटेंगे और जमकर मस्ती करेंगे. अली भी इसका मजा लेगें . लेकिन गौतम कुछ कटे-कटे नजर आएंगे. तो वहीं कप्तान अली घरवालों पर अपना दबदबा बनाए रखने की मुहिम में लगे रहेंगें. .
आज नॉमिनेशन होने हैं तो घर में खुशी और गम दोनों नजर आएंगे. शाम को बिग बॉस नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू करेंगे और अली को विशेषाधिकार देते हुए कहेंगे कि वे घर के दो सदस्यों को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. अली प्रणीत को नॉमिनेट करेंगे और जो वजह बताएंगे उसे सुनकर प्रणीत खूब गुस्सा निकालेंगे और जैसा अक्सर होता है कि नॉमिनेशन के बाद घर में हड़कंप मचता है. आज भी ऐसा ही होगा .