scorecardresearch
 

Bigg Boss 9: जिजेल ठकराल हुईं बाहर

पूर्व किंगफिशर कैलेंडर गर्ल और अभिनेत्री जिजेल ठकराल रविवार रात को टेलिकास्‍ट 'बिग बॉस नौ' से बाहर हो गई. जिजेल ने लगभग तीन सप्ताह पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
अभिनेत्री जिजेल ठकराल
अभिनेत्री जिजेल ठकराल

Advertisement

पूर्व किंगफिशर कैलेंडर गर्ल और अभिनेत्री जिजेल ठकराल रविवार रात को टेलिकास्‍ट 'बिग बॉस नौ' से बाहर हो गई. जिजेल ने लगभग तीन सप्ताह पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में प्रवेश किया था.

शो में उनके साथ घर से बेघर होने के लिए सुयश राय, रॉशेल राव, प्रिया मलिक और मंदना करीमी भी नॉमिनेट हुए थे. जिजेल को जल्द ही 'मस्तीजादे' और 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी एडल्‍ट फिल्मों में देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement