बिग बॉस को शुरु हुए आज 37 दिन हो गए हैं और घर का माहौल हमेशा की तरह हंगामाखेज हो चुका है. आज दिन की शुरुआत टांय टांय फिस के साथ होगी और आज भूमिकाएं भी बदल जाएंगी. सुयश, अमन और दिगंगना बात करते नजर आएंगे कि आज टास्क में मंदाना हिस्सा लेंगी की नहीं.
एक दिन सेहत खराब रहने के बाद मंदाना अगले दिन तरोताजा नजर आएंगी और टास्क में हिस्सा लेंगी. घर में बच्चे बने घर के सदस्य खूब हंगामा करेंगे. अमन और और सुयश एकदूसरे को तकिया मारते दिखेंगे. सुयश कहेगा कि प्रिंस उनके साथ फिजिकल हो रहा है. इस तरह दोनों की दोस्ती में दरार पड़ जाएगी. लेकिन बाद में दोस्ती कायम हो जाएगी.
यही नहीं, अमन यह कहेंगे कि उनका डायपर उतारने के चक्कर में फाड़ दिया गया है और इसी बात को लेकर घर में बहस हो जाएगी. प्रिंस मंदाना पर तंज कसेंगे तो उन दोनों में भी हंगामा होगा.
मंदाना कहेंगी कि प्रिंस ने उनका हाथ बहुत कसकर दबाया है और उसे हर्ट किया है. घरवाले कहेंगे कि संचालक के बिना यह खेल नहीं खेला जा सकता लेकिन रिमी इन विवादों से दूर रहने की बीत कहेगी. इसके बाद अमन और प्रिंस, मंदाना और रॉशेल के बीच भी जमकर तू-तू मैं-मैं होगी.