अभिनेता अमन वर्मा का मानना है सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की विजेता कोई महिला प्रतिभागी होगी क्योंकि उन्हें कोई भी पुरुष प्रतियोगी इतना मजबूत नहीं लगता है जो शो का विजेता बन सके.
अमन बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले नए प्रतियोगी हैं. उन्होंने अपना दांव किश्वर मर्चेंट, मंदना करिमी और रोशेल राव पर लगाया है.
अमन ने बाहर आने के कहा, 'मैं समझता हूं कि किश्वर, मंदना और रोशेल अंतिम तक जाएंगी. मंदना मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं हालांकि अभी वह बीमार हैं. किश्वर भी बहुत मजूबत हैं लेकिन उनके साथ सिर्फ यह दिक्कत है कि वह यह नहीं देखती हैं कि उन्हें क्या बोलना है.'