बिग बॉस के घर में दो नई एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है.
अबकी बार एक्ट्रेस नोरा फतेही और जिजेल ठकराल की रियलिटी शो बिग बॉस के घर
में एंट्री होने
जा रही है. नोरा फतेही मोरक्कन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
नोरा हाल ही में रिलीज फिल्म 'Roar: Tigers of the Sundarbans' और 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी थी. वहीं जिजेल जल्द ही 'मस्तीजाडे' और 'क्या सुपरकूल हैं हम
3' में दिखाई देने वाली हैं.
ये दोनों एक्ट्रेस सोमवार की रात बिग बॉस के घर में एंट्री करती हुई नजर आएंगी. अब देखना और दिलचस्प होगा की पहले से इस घर में रह रहे लोगों की क्या
प्रतिक्रिया होगी. खासतौर से दोनों कपल्स किश्वर- सुयश और कीथ- रोशेल' की.