टीवी रिएलिटी शो से हिट हुए और आजकल 'बढ़ो बहु' सीरियल में एक अहम किरदार निभा रहे प्रिंस नरूला अस्पताल में भर्ती हैं.
गले में टॉन्सिल की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें एक सर्जरी से गुजरना होगा.
Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम में दरार, कहा 'मुझे बेटी ना कहो'
प्रिंस अगले तीन दिन के लिए शूटिंग से दूर रहेंगे, जिससे सीरियल की कहानी अगले तीन दिन फिल्म की लीड फीमेल स्टार रिताशा के इर्द गिर्द ही घूमेगी.
'भाबी जी की...' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने गुपचुप रचाई शादी
सीरियल के ट्रेक को कुछ दिन के लिए बदला गया है क्योंकि प्रिंस कुछ दिन के लिए शूट से गैरमौजूद रहेंगे. लगातार 3 रिएलिटी शो, रोडीज़ X2, स्प्लिट्सविला 8 और बिग बॉस 9, को जीतने के बाद प्रिंस नरूला को 'रिएलिटी किंग' के नाम से भी जाना जाता है.