टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' का सस्पेंस आखिरकार बीते शनिवार को खत्म हो गया जब प्रिंस नरूला इस सीजन के विनर घोषित किए गए. शो के फाइनल में प्रिंस की टक्कर मंदना करीमी, रोशेल राव और ऋषभ सिन्हा के साथ थी, जिसमें ऑडियंस के वोटों के आधार पर प्रिंस को विजेता घोषित किया गया.
सलमान के एनजीओ को दिए 5 लाख रुपये
इससे पहले 'एमटीवी रोडीज' और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शो के विजेता रह चुके प्रिंस अपनी फ्लर्टिंग नेचर और टास्क के समय अपनी
हिम्मत के लिए पॉपुलर हैं. इसके अलावा 'मि. पंजाब 2014' में भी वो सेकंड रनर अप रह चुके हैं. विजेता बनने पर उनको जो 35 लाख रुपये का प्राइज
मनी मिला, उसमें से 5 लाख रुपये प्रिंस ने तुरंत सलमान खान की एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' को डोनेट कर दिए.
सीरियल में आजमाएंगे किस्मत
बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस अब एक्टिंग और टीवी सीरियल की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. प्रिंस के अनुसार, 'रियलिटी शो जीतने के
बाद अब मैं फिक्शन शो में आना चाहता हूं. मैं फिल्म और टीवी में काम करना चाहता हूं. बिग बॉस में आने से पहले मैं दो नए शोज की स्क्रिप्ट देख रहा
था. मैंने उन शो के लिए साइन भी किया था, लेकिन फिर बिग बॉस शुरु होने की वजह से मैं उन शो की शूटिंग शुरु नहीं कर पाया. लेकिन अब मैं उन पर
काम करूंगा. उन शोज में मैं बतौर एक्टर ही नजर आऊंगा.'
'सलमान, शाहरुख और अक्षय मेरे आदर्श'
प्रिंस ने कहा, 'फिल्मों में काम करना मेरा सपना है. मैं बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहता हूं. सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान अभिनय में मेरे
आदर्श हैं और 'बिग बॉस 9' के जरिए मुझे इनसे मिलने का मौका मिला.'