scorecardresearch
 

सिडनाज बन गया है फेकनाज, कश्मीरा ने लगाई सबकी क्लास

चैनल के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने घर में एंट्री की. कश्मीरा को देखने के बाद आरती सिंह काफी भावुक हो गई थीं.

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह

Advertisement

बिग बॉस में रोजाना नया बदलाव हो रहा है और शो भी अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है. ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच फिनाले में पहुंचने का क्रेज और भी बढ़ गया है. इस बीच घर में कंटेस्टेंट के बीच फैमिली वीक हुआ. इसमें कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स ने एंट्री की.

करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ

चैनल के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने घर में एंट्री की. कश्मीरा को देखने के बाद आरती सिंह काफी भावुक हो गई थीं. कश्मीर शाह ने इसके बाद घर में एंट्री कर सबपर अपने तरीके से निशाना साधा. कश्मीरा ने सबसे ज्यादा विशाल आदित्य सिंह को सुनाई. उन्होंने साफ कहा कि विशाल किसी भी एपिसोड में नहीं दिख रहे हैं.

Advertisement

इसमें सबसे खास था जब कश्मीर शाह गार्डन एरिया में आरती और विशाल के साथ बैठी हुई थीं. कश्मीरा आरती सिंह से कहती हैं कि यहां उनका हर कोई दोस्त हैं लेकिन कोई उसके साथ नहीं खड़ा होगा सिवाए सिद्धार्थ शुक्ला के. कश्मीरा आगे कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का 'सिडनाज' खत्म हो गया है. अब सिर्फ #Fakenaaz ही बचा है.

महिला के आरोपों पर बोले गणेश आचार्य- 'मुझे किया जा रहा टारगेट'

कश्मीरा शाह आरती को विशाल से बदला लेने के लिए भी कहती हैं क्योंकि उन्हीं के कहने पर आरती के बाल काटे गए थे. ये एक टास्क का हिस्सा था और इसके लिए कश्मीरा ने आरती की तारीफ भी की थी. शहनाज कश्मीरा की एंट्री से कोई खास खुश नजर नहीं आ रही हैं. शहनाज कहती हैं कि कश्मीर बिग बॉस के घर में गुंडा एटीट्यूड से आई हैं.

Advertisement
Advertisement