पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने बिग बॉस में एक बार फिर आपा खोया. जिसकी वजह से अफसाना ने वो सब हरकतें कीं जिसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. बिग बॉस ने अफसाना को बीते एपिसोड में शो से बाहर कर दिया. अफसाना ने टास्क हारने और अपने दोस्तों से धोखा खाने के बाद सारी हदें पार कीं. अफसाना ने राजीव पर बेबुनियाद इल्जाम लगाए और भद्दी बातें कहीं.
अफसाना खान की राजीव अदातिया को धमकी
अफसाना खान ने राजीव पर उन्हें वॉशरूम एरिया में गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. अपनी सफाई में राजीव बार-बार ये कहते रहे हैं कि उन्होंने अफसाना खान को नहीं छुआ है. अफसाना खान ने राजीव को धमकी दी. कहा कि अगर वो उनके टास्क के दौरान बीच में रोकने के लिए आए तो वो खुद ही अपनी शर्ट उठा देंगी. वो उनकी इमेज की धज्जियां उड़ा देंगी. जिससे बाहर उनकी बदनामी होगी. अफसाना ने कहा कि शमिता शेट्टी ने अपने भाई राजीव को उनके खिलाफ किया है.
Bigg Boss के फैसले के खिलाफ Afsana Khan, शो छोड़ने से इंकार, कंफेशन रूम में किया ड्रामा
अफसाना का हुआ पारा हाई
अफसाना की इन घटिया बातों को सुन घरवालों का पारा हाई हुआ. जय भानुशाली, उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन ने अफसाना को कई बार समझाया कि वे ऐसी गलत बातें ना कहें लेकिन अफसाना पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थीं. अफसाना ने किसी की नहीं सुनी. वे नॉनस्टॉप शमिता शेट्टी और राजीव अदातिया पर अटैक करती गईं. अफसाना खान ने शमिता शट्टी और राजीव अदातिया के खिलाफ पुलिस केस करने की धमकी दी.
Janhvi Kapoor ने दुबई के Beach पर किया 'लुंगी डांस', शेयर की बिकिनी फोटोज
शो से बाहर हुईं अफसाना खान
अफसाना खान ने आखिर में बड़ा कदम उठाया. अफसाना ने किचन में चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने को कोशिश की. वो कहती दिखीं कि मैं मर जाऊंगी. बिग बॉस के इतिहास में आज तक ऐसी हरकत किसी खिलाड़ी ने नहीं की. जहां सदस्य ने खुद को हथियार पकड़ नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हो. कड़ा कदम उठाते हुए बिग बॉस ने सभी की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अफसाना को शो से बाहर किया. सोशल मीडिया पर अफसाना को लेकर दो गुट बने हुए हैं. कोई अफसाना के एविक्शन को फेयर कह रहा तो किसी ने अनफेयर बताया है.