scorecardresearch
 

Bigg Boss: फिर हुआ नियमों का उल्‍लंघन, इस बार होगी क्‍या सजा?

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस पर बात करना मना है, घर के सदस्य भी इस बात से अच्छे से रू-ब-रू हैं. हालांकि एजाज और कुशाल इस नियम को भूल गए और उन्हें आपस में नॉमिनेशंस पर बतियाते हुए देखा गया.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशंस पर बात करना मना है, घर के सदस्य भी इस बात से अच्छे से रू-ब-रू हैं. हालांकि एजाज और कुशाल इस नियम को भूल गए और उन्हें आपस में बतियाते हुए देखा गया. वे नॉमिनेशंस पर बात कर रहे थे.

Advertisement

 एजाज दावा करते हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा वे क्या करें और गौहर तथा कुशाल से बात करते हैं. गौहर इस बातचीत को आगे नहीं बढ़ाती हैं लेकिन कुशाल एजाज के साथ इनपुट शेयर करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वे घर के नियम भूल गए हैं.

 फिर बिग बॉस घर के सदस्यों को वह फुटेज दिखाते हैं जिसमें वे आपस में नॉमिनेशंस पर बात कर रहे होते हैं. उनकी हिट लिस्ट में संग्राम, तनिषा और काम्या होते हैं. सब कुशाल और एजाज को इसके लिए कोसते हैं और उन्हें ऐसा न करने से रोकने के लिए गौहर को भी बोलते हैं.

 नियम टूटने पर बिग बॉस ने सिर्फ कुशाल और एजाज बल्कि घर के सभी सदस्यों को सजा देने की बात करते हैं. फिर शुरू हो जाता है हंगामा...

Advertisement
Advertisement