एजाज को उनके अक्खड़ व्यवहार और फब्तियां कसने के लिए पहचाना जाता है. यह बात 'बिग बॉस' के घर के दूसरे सदस्यों को रास नहीं आती है. प्रत्युषा और गौहर उन्हें अपनी जुबान पर लगाम कसने और अपने काम से काम रखने के लिए कह चुकी हैं. लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बार उन्होंने सोफिया पर चुटकी ली.
'बिग बॉस' ने काम्या को एक खुफिया टास्क दिया है. जिसमें उन्हें एंटी हीरो और कमांडो बने घर के सदस्यों के साथ सख्ती से पेश आना है. वे एजाज को सोफिया के साथ बदतमीजी करने के लिए सजा देती हैं और उन्हें पूल में खड़ा होने के लिए कहती हैं. एजाज शुरू में तो मना कर देते हैं लेकिन बाद में सजा के लिए तैयार हो जाते हैं. कुछ देर पूल में रहने के बाद एजाज बेचैन हो जाते हैं और काम्या की मर्जी के बगैर बाहर आ जाते हैं.
यह देखकर सोफिया एजाज पर चिल्लाती हैं और कहती हैं कि वे पूल में जाएं वरना इसका खामियाजा उन सबको भुगतना पड़ेगा. एजाज उनकी नहीं सुनते और पूल से बाहर रहने का फैसला करते हैं. काम्या जल्द इस बात को देखती हैं और एजाज से कहती हैं कि वे वापस जाएं नहीं तो पूरी टीम को पूल में जाना पड़ेगा. सोफिया एजाज पर दबाव बनाती हैं, जिससे वे गुस्सा जाते हैं और वे उन पर फट पड़ते हैं.
एजाज कहते हैं कि वे बेफालतू में उनसे बात न करे और अपना मुंह बंद रखे. एजाज जिस ढंग से सोफिया से बात करते हैं, वह उन्हें पसंद नहीं आता है और वे रोने लगती हैं. संग्राम और गौहर बीच-बचाव करते हैं और एजाज से उनकी सीमा में रहने के लिए कहते हैं. बिग बॉस का घर ऐसा ही है, जब भी कोई टास्क आता है, झमेला तो पैदा होता ही है.