scorecardresearch
 

Bigg Boss: अली ने की घर से भागने की कोशिश

आज बिग बॉस के घर में अली कुली मिर्जा घर से भागने की कोशिश करेंगे तो वहीं डियांड्रा अपना सिर मूंड लेंगी...

Advertisement
X


सोनाली राउत के साथ प्रकरण के बाद अली कुली मिर्जा का घर में सिर्फ एक ही दोस्त रह गया है, और वह उपेन पटेल. उपेन अली को बताएगा कि उनका घर में कोई दोस्त नहीं बचा है और उन्हें कोई पसंद भी नहीं करता है. {mospagebreak}

Advertisement

अली डिंपी और सोनाली के साथ अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश करेगा लेकिन वे उसे माफ करने से मना कर देंगी. {mospagebreak}

अली को जल्द इस बात का एहसास हो जाता है कि पूरा घर उसके खिलाफ हो जाएगा. {mospagebreak}

घर में अकेलेपन की वजह से वह घर से भागने का फैसला करेगा. {mospagebreak}

शाम को जब घर के सभी सदस्य सलमान के साथ वीकेंड का वार के लिए तैयार हो रहे होंगे उस समय गार्डन में जाएगा और छत पर चढ़ जाएगा.

आगे पढ़ें डियांड्रा ने करवाया सिर गंजा...

{mospagebreak}

डियांड्रा ने करवाया सिर गंजा

बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है. आज भी ऐसा ही होना वाला है. {mospagebreak}

डियांड्रा और गौतम के बीच इश्क परवान चढ़ रहा है. लेकिन आज डियांड्रा अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगी. डियांड्रा को उनके गंजे सिर की वजह से मॉडलिंग की दुनिया में अलग से पहचान जाता है. {mospagebreak}

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से डियांड्रा के सिर पर बाल नजर आने लगे हैं. लेकिन आज वे फिर से अपना सिर मूंड लेगी. शुरू में तो गौतम उनके लुक को लेकर संदेह में रहते हैं. लेकिन बाद में उन्हें भी वह लुक पसंद आने लगता है.

Advertisement
Advertisement