scorecardresearch
 

Bigg Boss: अली फिर से बन गए कप्तान, प्रीतम को मिला घरवालों को फोन करने का मौका

दीवाली की मस्ती के बाद बिग बॉस के घर में यह सवाल पैदा होता है कि बिग बॉस अब क्या करेंगे. आज एक जबरदस्त मुकाबले में अली दोबारा से कप्तान बन जाएंगे...

Advertisement
X
कप्तानी के लिए बिग बॉस के घर में मुकाबला हुआ
कप्तानी के लिए बिग बॉस के घर में मुकाबला हुआ

दीवाली की मस्ती के बाद बिग बॉस के घर में यह सवाल पैदा होता है कि बिग बॉस अब क्या करेंगे. सुशांत और अली की चुहलबाजी चलती रहती है तो गौतम पुनीत की सेहत को लेकर चिंतित नजर आते हैं और उन्हें ज्यादा कसरत करने के लिए कहते हैं. डियांड्रा अब भी इस बात से नाराज हैं कि उनका नाम अगले कप्तान के लिए क्यों नहीं लिया गया.

Advertisement

सारी योजनाओं पर उस समय पानी फिर जाता है जब बिग बॉस घोषणा करते हैं कि कप्तानी के लिए मुकाबला होगा. बिग बॉस जबरदस्त मुकाबला कराते हें, जिसे देखकर डियांड्रा राहत की सांस लेती है कि वह इस रेस में शामिल नहीं थी. पूरे मुकाबले में कड़ी टक्कर होती है और विजेता बनते हैं अली और उन्हें एक बार फिर कप्तान बना दिया जाता है.

इसके बाद सभी लोग लिविंग एरिया में जमा होते हैं और जहां 'जजमेंट डे टास्क' को अंजाम दिया जाना होता है. कप्तान अली से कहा जाता है कि वह ऐसे सात लोगों को चुनें जिन्हें शुभ समाचार दिया जाना है और एक ऐसा नाम बताएं जिसे वह बुरी खबर सुनाना चाहेंगे. वह करिश्मा, डियांड्रा, उपेन, प्रीतम, गौतम, पुनीत और आर्य को 'गुड न्यूज टास्क' के लिए चुनते हैं और प्रणीत को सजा के लिए.

Advertisement

रात में 'ओप्पो टास्क' दिया जाता है जिसमें अली ने जिन सात लोगों का नाम लिया है उन्हें टास्क खेलना होगा. सात लोगों को इस टास्क के तहत स्विमिंग पूल में जाना होगा और फोन कॉल लिखे बोर्ड को ढूंढ़ना होगा, जो उसे सबसे पहले ढूंढे़गा वह जीतेगा.

इस टास्क का विजेता प्रीतम होता है. उन्हें अपने परिवार से बात करने का मौका मिलता है.

Advertisement
Advertisement